सोलर कंपनी के गोदाम में भड़की आग : लाखों का माल जलकर स्वाह, अजमेर, दूदू और किशनगढ़ की दमकलों ने आग पर पाया काबू
आगे फैलती गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया
जयपुर रोड नेशनल हाइवे के निकट रात एक थमार्कोल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। गोदाम में भारी मात्रा में थमार्कोल और प्लास्टिक का वेस्टेज होने के चलते आग आगे से आगे फैलती गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि उन्हें रात पौने 8 बजे के आग की सूचना मिली।
मदनगंज-किशनगढ़। जयपुर रोड नेशनल हाइवे के निकट शनिवार रात एक थमार्कोल के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। गोदाम में भारी मात्रा में थमार्कोल और प्लास्टिक का वेस्टेज होने के चलते आग आगे से आगे फैलती गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने बताया कि उन्हें रात पौने 8 बजे के आग की सूचना मिली। वे तुरंत दमकल वाहन लेकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और टीम के साथ आग बुझाने में लग गए। लेकिन गोदाम में भारी मात्रा में थमार्कोल और प्लास्टिक का वेस्टेज होने से आग ज्यादा से ज्यादा फैलती गई। यह दूदू से भी दमकल बुलाई। इसपर भी आग नहीं बुझते देख अजमेर से भी दमकल बुलानी पड़ी। किशनगढ़, दूदू व अजमेर के तीन वाहनों ने करीब 25 चक्कर लगा लिए इसके बाद भी आग नहीं बुझ पाई।
रखे थे गैस सिलेंडर व केमिकल, टला बड़ा हादसा
सोलर के गोदाम में मौके से कुछ ही दूरी पर करीब 30 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर और कई केमिकल के ड्रम भी रखे हुए थे। दमकल ने उन तक आग पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Comment List