एसएमएस अस्पताल के इमरजेंसी ओटी में शॉर्ट सर्किट से आग
ओटी के बाहर 2 मरीज थे
सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी ओटी में आज सुबह अचानक आग लग गई।
जयपुर। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के इमरजेंसी ओटी में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। हालांकि गनीमत रही कि आग से कोई बड़ा नुकसान या जनहानि नहीं हुई। जिस जगह आग ज्यादा फैली नहीं और जहां लगी वहां मरीज या कोई दूसरा स्टाफ नहीं था। घटना के कारण ओटी में करीब आधे घंटे तक काम रोक दिया। इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर शॉर्ट सर्किट हुए बोर्ड को ठीक करवाया गया। स्टाफ के मुताबिक आग सर्जिकल डिपार्टमेंट की ओटी रूम में लगी। यहां लगे एक पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगी और उस चैम्बर में धुआं भर गया। आग का धुआं उठता देख वहां मौजूद गार्ड और अन्य स्टाफ ने बिजली की सप्लाई को आगे से रोक दिया।
हालांकि, आग ज्यादा फैली नहीं और अपने आप ही बुझ गई। इस दौरान ओटी के बाहर 2 मरीज थे। इस घटना से एक बार तो वहां मौजूद स्टाफ और मरीजों में दहशत हो गई, लेकिन बाद में इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर उस हिस्से को रिपेयर करवाया और वापस ओटी में काम शुरू करवाया।

Comment List