दवाइयों की आड़ में छत्तीसगढ़ से तस्करी : दो करोड़ का गांजा बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
सरगना कर रहा था स्कार्पियो से एस्कॉर्ट
प्रदेश की एजीटीएफ की टीम ने चाकसू और शिवदासपुरा थाना इलाकों में करीब दो करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जयपुर। प्रदेश की एजीटीएफ की टीम ने चाकसू और शिवदासपुरा थाना इलाकों में करीब दो करोड़ मूल्य के मादक पदार्थ बरामद कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने एक ट्रक और उसको एस्कॉर्ट कर रही स्कॉर्पियों गाड़ी को भी जब्त किया है। एजीटीएफ की टीम ने जयपुर दक्षिण के चाकसू थाना क्षेत्र में एक ट्रक से 424 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार करवाया। इससे कुछ समय पहले टीम ने शिवदासपुरा टोल पर नाकाबंदी कर ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही एक स्कॉर्पियो समेत गैंग के सरगना सहित तीन जनों को पकड़ लिया था। जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है। एडीजी पुलिस अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एम एन ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपित सुमेर मीणा (48), नानगराम बलाई (55), नरेंद्र सिंह जाट (45) और दीपक गुर्जर (38) खोराबिसल जयपुर के साथ हिमांशू माटा (29) करनाल, हरियाणा के रूप में हुई है। इनके पास से गांजे के समेत दो वाहन एक ट्रक और एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया।
शिवदासपुरा टोल पर पकड़ी एस्कॉर्ट कर रही स्कार्पियो :
छत्तीसगढ़ से मिनी ट्रक में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर लाने की पुख्ता सूचना पर एजीटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर शिवदासपुरा टोल पर नाकाबन्दी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया। इसमें तीन व्यक्ति सुमेर मीणा, नरेंद्र और नानग राम सवार थे जो पीछे आ रहे एक मिनी ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे।
जीपीएस से कनेक्ट अवैध मादक पदार्थ भरा ट्रक पकड़ा : ट्रक में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप थी। दोनों गाड़ियां जीपीएस से कनेक्ट थी, इस वजह से स्कॉर्पियो पकड़े जाने का अंदेशा होते ही ट्रक चालक दीपक और हिमांशु चाकसू इलाके में ट्रक को रोक खेतों में होकर भागने लगे, इन दोनों को भी एजीटीएफ की टीम ने स्थानीय थाना पुलिस की मदद से पकड़ लिया। ट्रक को रुकवा कर तलाशी लेने पर उसमें दवाइयों के बॉक्स रखे मिले। जिसकी आड़ में आरोपित नशे की तस्करी कर रहे थे। गैंग का सरगना सुमेर मीणा पहले भी दो बार छत्तीसगढ़ से मादक पदार्थ तस्करी कर जयपुर लाया था। तीसरी बार स्कॉर्पियो से ट्रक को छत्तीसगढ़ से एस्कॉर्ट करके लाते समय एजीटीएफ की सतर्कता से पकड़ा गया।

Comment List