गुर्जर और अति पिछड़ा वर्ग की मांगों पर सरकार ने बनाई मंत्री समिति : 3 मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी, समाज की मांगों की समीक्षा कर देगी समाधान का सुझाव
सीएम की मंजूरी से कमेटी का गठन
राज्य सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग और गुर्जर समाज के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर चर्चा और समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है
जयपुर। राज्य सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग और गुर्जर समाज के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई विभिन्न मांगों पर चर्चा और समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया है। मुख्यमंत्री की मंजूरी से गठित इस समिति में तीन प्रमुख सदस्य शामिल हैं। जोशराम पटेल, मंत्री, विधि और न्याय विभाग, अविनाश गहलोत, मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और जवाहर सिंह बेढ़म राज्य मंत्री, गृह विभाग शामिल है।
यह समिति प्रशासनिक, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभागों के साथ मिलकर समाज की मांगों का अध्ययन करेगी। समिति को संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा कर समाधान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। सरकार का यह कदम गुर्जर और अति पिछड़ा वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है।

Comment List