दूदू विधानसभा क्षेत्र में 20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण : विकास कार्य अनवरत चलेंगे, धन की नहीं आने दी जाएगी कमी- भजनलाल
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर परिवहन विभाग एवं मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (ए.डी.टी.टी.) के ऑटोमेशन कार्य निष्पादन के एमओए पर हस्ताक्षर किए गए, वहीं दूदू-नरैना वाया भाटीपुरा सांभर स्टेट हाईवे का शिलान्यास किया।
दूदू। दूदू क्षेत्र के गैजी स्थित श्री शैलेश्वर महादेव मंदिर में उपमुख्यमंत्री डा. प्रेमचंद बैरवा के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में दूदू विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि दूदू विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी, दूदू विधानसभा में जब भी में आया तबही बारिश हमेशा महेरबान रही है, इस अवसर पर प्रदेश व दूदू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कोनों से पधारे देवतुल्य कार्यकताअरं व जनता जनार्दन द्वारा दिए गए अपार स्नेह व आशीर्वाद के लिए मैं आप सभी का ह्रदय से आभार प्रकट करता हूं।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री व अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, केबीनेट मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जोगाराम पटेल, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, विधायक रेवतराम डांगा, विधायक राधेश्याम बैरवा, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, विधायक अरूण चौधरी, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, दूदू नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश देवी चौधरी, पूर्व राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जि़लाध्यक्ष राजेश गुर्जर, दूदू उपप्रधान कैलाश जाट, मौजमाबाद उपप्रधान रामधन अहलावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहे।
इन कार्याें का किया लोकार्पण-शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने दूदू विधानसभा क्षेत्र के लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, सड़क निर्माण, मरम्मत, भवन निर्माण कार्यों एवं लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य कल्याण केंद्र, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 10 करोड़ रुपएकी लागत के एकीकृत आयुष चिकित्सालय, दूदू एवं 9 करोड़ की लागत के राजकीय पॉलिटेनिक महाविद्यालय, फागी के भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर परिवहन विभाग एवं मारूति सुजुकी इण्डिया लिमिटेड ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (ए.डी.टी.टी.) के ऑटोमेशन कार्य निष्पादन के एमओए पर हस्ताक्षर किए गए, वहीं दूदू-नरैना वाया भाटीपुरा सांभर स्टेट हाईवे का शिलान्यास किया।

Comment List