जयपुर में आधी रात को अचानक ढही चार मंजिला हवेली, पिता-पुत्री की मौत, पांच घायल
घटनास्थल पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
ऐसे में यदि भविष्य में बारिश तेज हुई तो किसी और इमारत में भी इसी तरह का बड़ा हादसा हो सकता है।
जयपुर। बारिश की रात ने जयपुर के एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। आधी रात को अचानक ढही चार मंजिला हवेली मलबे का ढेर बन गई। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच सात लोग दब गए। घंटों चले रेस्क्यू के बाद सबको बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन किस्मत इतनी बेरहम थी कि पिता प्रभात और उनकी मासूम बेटी पीहू को बचाया नहीं जा सका। मलबे से निकले पीहू के शव को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ यह हादसा सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे का है। हादसे में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) की मौत हो गई। प्रभात की पत्नी सुनीता (25) घायल है, जिसे सुबह रेस्क्यू के दौरान मलबे से बाहर निकाला गया और SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हवेली के मलबे में दबे वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23) और उनके बेटों सोनू (4) व ऋषि (6) को SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों ने रात में ही बाहर निकाल लिया था। सभी घायलों का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे तक जारी रहा।
बारिश और जर्जर हवेली बना हादसे का कारण
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुक्रवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने हवेली की दीवारों और नींव को कमजोर कर दिया। हवेली पुराने चूने से बनी थी और काफी समय से जर्जर अवस्था में खड़ी थी। हादसे के समय बिल्डिंग में करीब 20 से ज्यादा लोग रह रहे थे, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। घटनास्थल पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। पूरी रात सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी रहीं।
आसपास के मकान भी खतरे में
स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में पांच से ज्यादा मकान जर्जर अवस्था में हैं। ऐसे में यदि भविष्य में बारिश तेज हुई तो किसी और इमारत में भी इसी तरह का बड़ा हादसा हो सकता है।

Comment List