जयपुर में आधी रात को अचानक ढही चार मंजिला हवेली, पिता-पुत्री की मौत, पांच घायल

घटनास्थल पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

जयपुर में आधी रात को अचानक ढही चार मंजिला हवेली, पिता-पुत्री की मौत, पांच घायल

ऐसे में यदि भविष्य में बारिश तेज हुई तो किसी और इमारत में भी इसी तरह का बड़ा हादसा हो सकता है।

जयपुर। बारिश की रात ने जयपुर के एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। आधी रात को अचानक ढही चार मंजिला हवेली मलबे का ढेर बन गई। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच सात लोग दब गए। घंटों चले रेस्क्यू के बाद सबको बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन किस्मत इतनी बेरहम थी कि पिता प्रभात और उनकी मासूम बेटी पीहू को बचाया नहीं जा सका। मलबे से निकले पीहू के शव को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे हुआ यह हादसा सुभाष चौक सर्किल स्थित बाल भारती स्कूल के पीछे का है। हादसे में प्रभात (33) और उनकी बेटी पीहू (6) की मौत हो गई। प्रभात की पत्नी सुनीता (25) घायल है, जिसे सुबह रेस्क्यू के दौरान मलबे से बाहर निकाला गया और SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हवेली के मलबे में दबे वासुदेव (34), उनकी पत्नी सुकन्या (23) और उनके बेटों सोनू (4) व ऋषि (6) को SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों ने रात में ही बाहर निकाल लिया था। सभी घायलों का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 7 बजे तक जारी रहा।

बारिश और जर्जर हवेली बना हादसे का कारण
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शुक्रवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने हवेली की दीवारों और नींव को कमजोर कर दिया। हवेली पुराने चूने से बनी थी और काफी समय से जर्जर अवस्था में खड़ी थी। हादसे के समय बिल्डिंग में करीब 20 से ज्यादा लोग रह रहे थे, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। घटनास्थल पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे। पूरी रात सिविल डिफेंस और SDRF की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी रहीं।

आसपास के मकान भी खतरे में
स्थानीय प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षा कारणों से खाली करा लिया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में पांच से ज्यादा मकान जर्जर अवस्था में हैं। ऐसे में यदि भविष्य में बारिश तेज हुई तो किसी और इमारत में भी इसी तरह का बड़ा हादसा हो सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प