सवारियों के मोबाइल चोरी करने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो जाते थे
इस दौरान चार युवक आए और मुझसे मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेन्स, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और मेरी पत्नी का जनआधार कार्ड छीन कर ले गए।
जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित विनोद स्वामी (22) नाहरी का नाका शास्त्री नगर, जीवन स्वामी (20) पानीपेच शास्त्री नगर, दीपक (22) बधेसर चित्तौड़गढ़ हाल खानाबदोश और अजीज (30) वजीरपुर सवाईमाधोपुर हाल खानाबदोश गवर्नमेन्ट हॉस्टल चौराहा एमआई रोड का रहने वाला है। थानाप्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि परिवादी ताराचंद ने रिपोर्ट दी कि मैं 5-6 माह पहले दुबई गया था।
14 फरवरी को दुबई से वापस गांव मुम्बई होता हुआ आ रहा था। 16 फरवरी 2025 को ट्रेन से जयपुर आया था। रेलवे स्टेशन से सिंधी कैम्प आया था। बस लेट होने के कारण सिंधी कैम्प के सामने डिवाइडर पर बैठा था। इस दौरान चार युवक आए और मुझसे मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेन्स, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और मेरी पत्नी का जनआधार कार्ड छीन कर ले गए। इस रिपोर्ट पर टीम ने जांच कर आरोपी विनोद स्वामी, जीवन स्वामी, दीपक और अजीज को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के सामान, मोबाइल और पर्स छीन कर फरार हो जाते थे।
Comment List