हथकरघा एक्सपो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने का मिल रहा अवसर : शुक्ला

बुनकर सेवा केन्द्र का विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार शुरू

हथकरघा एक्सपो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने का मिल रहा अवसर : शुक्ला

इस शो में कारीगरों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट हैंडलूम साड़ियों और वस्त्रों के साथ साथ अन्य प्रचलित परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।

जयपुर। वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर की ओर से विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार का आयोजन बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में शुरू हुआ। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद जयपुर मंजू शर्मा और विशिष्ट अतिथि पत्र सूचना कार्यालय और केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर की उप निदेशक रुचि यादव ने किया। यह एक्सपो 24 फरवरी तक आयोजित होगा। सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर के बुनकरों और कारीगरों और शिल्पकला प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा, जहां वे पारंपरिक हथकरघा उत्पादों से परिचित हो सकेंगे और उनका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। इस एक्सपो को हथकरघा और खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के बुनकरों और कारीगरों ने अपनी प्रतिभा और उत्पादों का प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया हंै। देश के विकास में बुनकर अपना योगदान दे रहे हैं। इस एक्स्पो में जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, गुजरात और जयपुर के विशेष उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है, जिनमें विशेष रूप से प्राकृतिक रंगों की ओर से विशेष सामग्री तैयार की जा रही हैं। उन्होंने एक्स्पो में स्टालों का दौरा किया और बुनकरों और कारीगरों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया। पत्र सूचना कार्यालय और केन्द्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर मिलता हैं। सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बुनकरों को मिले, इसके लिए ऐसे एक्स्पो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 

विशिष्ट हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन: बुनकर सेवा केन्द्र जयपुर की उप निदेशक रुचि यादव ने बताया कि एक्सपो में देशभर के बुनकर अपने राज्य के विशिष्ट हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शित उत्पादों में चंदेरी, माहेश्वरी, जामदानी, पैठणी, टसर सिल्क साड़ी, ऊनी शॉल्स, मंगलगिरी हैंडलूम साड़ी, वेंकटगिरी कॉटन साड़ी, उप्पाड़ा, बनारसी, कांचीपुरम, जामदानी, हाथ से कढ़ाई की एप्पलीक, कोटा डोरिया, आंवा, अजरख ब्लॉक प्रिंट आदि शामिल होंगे। एक्स्पो का समय सुबह 11.30 से रात 8.30 बजे तक रहेगा। एक्सपो के दौरान हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग और कोटा डोरिया साड़ी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। 23 फरवरी को एनआईएफटी जोधपुर व जयपुर के अन्य फैशन डिजाइन कॉलेजों के सहयोग से एक फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा, जो शाम 4 बजे से शुरू होगा। इस शो में कारीगरों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट हैंडलूम साड़ियों और वस्त्रों के साथ साथ अन्य प्रचलित परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक दिनेश कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प