पुष्य नक्षत्र पर गणपति का पंचामृत अभिषेक : मोती डूंगरी गणेश मंदिर में 151 किलो पंचामृत से कराया स्नान, श्रद्धालुओं की लगी भीड़
परकोटे गणेश मंदिर में हुआ आयोजन
पुष्य नक्षत्र के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, परकोटा गणेश जी के मंदिर में पंचामृत अभिषेक किया गया।
जयपुर। पुष्य नक्षत्र के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर, परकोटा गणेश जी के मंदिर में पंचामृत अभिषेक किया गया। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में 151 किलो पंचामृत-दूध, दही, घी, शहद और बूरा से भगवान का अभिषेक कराया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे वातावरण में जय श्रीगणेश के जयकारे गूंज उठे। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि पुष्य नक्षत्र अत्यंत शुभ माना जाता है और इस शुभ दिन में भगवान को सिंदूर का चोला भी चढ़ाया गया। इसके बाद नवीन पोशाक धारण कराई गई। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार और आरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजा में भाग लिया और भगवान से सुख-समृद्धि तथा मंगल की कामना की।
परकोटे गणेश मंदिर में हुआ आयोजन :
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में विशेष अभिषेक महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। मंदिर में 101 किलो दूध और पंचामृत से गणेश जीका अभिषेक किया गया। महंत पंडित अमित शर्मा ने बताया कि सर्वप्रथम गणेश जी महाराज का दूध, दही, शहद, गंगाजल, केवड़ा जल, गुलाब जल एवं केसर जल से अभिषेक किया गया। भगवान को सिंदूर का चोला अर्पित कर नवीन पोशाक पहनाई गई।

Comment List