जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट : 10 ग्राम सोना 1200 और चांदी 400 प्रति किलो सस्ता हुआ
कैरेट के अनुसार सोने के भाव
11 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 1,02,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो 8 अगस्त के 1,04,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 1200 रुपये कम है।
जयपुर। जयपुर सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के भावों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कीमतों में 1200 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है, जबकि चांदी 400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के दामों में आई नरमी को इस गिरावट का मुख्य कारण माना जा रहा है।
सोने-चांदी के नए भाव
11 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 1,02,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जो 8 अगस्त के 1,04,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले 1200 रुपये कम है। इसी तरह, चांदी की कीमत 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 1,17,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
कैरेट के अनुसार सोने के भाव
सोने के अन्य कैरेट में भी गिरावट देखने को मिली है। 22 कैरेट सोने का भाव 97,000 रुपये से घटकर 95,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 18 कैरेट सोना 81,100 रुपये से घटकर 80,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट सोना 64,500 रुपये से घटकर 63,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

Comment List