कल से तीन दिन जिलों के दौरे पर रहेगी सरकार, वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे मंत्री
पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सांस्कृतिक आयोजन
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर 7 से 9 नवम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी निर्देशानुसार सभी जिला प्रभारी मंत्री निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, रन या बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ के संदेश का प्रचार-प्रसार। साथ ही शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सांस्कृतिक आयोजन ।
जयपुर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर 7 से 9 नवम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से जारी निर्देशानुसार सभी जिला प्रभारी मंत्री निर्धारित तिथियों पर अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों में प्रभात फेरी, रन या बाइक रैली के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ के संदेश का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। साथ ही शहीद स्मारकों पर श्रद्धांजलि/पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। शासन सचिव डॉ. जोगा राम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मंत्री निर्धारित तिथियों पर अपने जिलों में उपस्थित होकर इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने का यह उत्सव जन-जन तक पहुंच सके।
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिलेवार प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी
डॉ. प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री– भीलवाड़ा, राजसमंद
गजेंद्र सिंह -- बीकानेर, जैसलमेर
किरोड़ीलाल मीना – अलवर, खैरथल-तिजारा
मदन दिलावर – जोधपुर, फलौदी
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ – दौसा
कन्हैयालाल – नागौर, डीडवाना-कुचामन
जोगाराम पटेल – जयपुर, अजमेर, ब्यावर
सुरेश सिंह रावत – भरतपुर, डीग
अविनाश गहलोत – चूरू, झुंझुनूं
सुमित गोदारा– श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
जोराराम कुमावत – बाड़मेर, बालोतरा
बाबूलाल खराड़ी – बांसवाड़ा, डूंगरपुर
हेमन्त मीणा – उदयपुर, सलूम्बर
संजय शर्मा – सीकर
गौतम कुमार – कोटा, सवाई माधोपुर
झाबर सिंह खर्रा – पाली
हीरा लाल नागर – टोंक, बूंदी
ओटाराम देवासी – झालावाड़, बारां
डॉ मंजू बाघमार – प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़
विजय सिंह – कोटपूतली-बहरोड़
कृष्ण कुमार के.के. बिश्नोई – सिरोही, जालौर
-- जवाहरसिंह बेडम – करौली, धौलपुर

Comment List