दादिया में भव्य सहकार एवं रोजगार उत्सव, अमित शाह और सीएम भजनलाल रहे केंद्र में
चार लाख नौकरियों का लक्ष्य निर्धारित
कार्यक्रम में अमित शाह ने 2346 माइक्रो एटीएम, 24 अनाज गोदाम, 64 मिलेट्स आउटलेट्स, और 100 नए पुलिस वाहनों का शुभारंभ किया।
जयपुर। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जयपुर के दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का शक्तिशाली प्रदर्शन हुआ। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसानों को दिन में भी पर्याप्त बिजली देने के प्रयास चल रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में 28 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा रहा है। अब तक 5 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और चार लाख नौकरियों का लक्ष्य निर्धारित है।
कार्यक्रम में अमित शाह ने 2346 माइक्रो एटीएम, 24 अनाज गोदाम, 64 मिलेट्स आउटलेट्स, और 100 नए पुलिस वाहनों का शुभारंभ किया। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया। अमित शाह और वसुंधरा राजे के बीच संवाद भी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। इस दौरान श्वेत क्रांति 2.0 के लिए पीडीसीएस प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया गया और 8 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।

Comment List