डीएलबी स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर में पौषबड़े की प्रसादी का भव्य आयोजन, अधिकारी-कर्मचारीगण बड़ी संख्या में रहे उपस्थित
भगवान भोलेनाथ एवं हनुमान जी को विधिवत भोग अर्पित कर किया गया,
जयपुर के स्वायत्त शासन विभाग परिसर स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर में पौषबड़े की प्रसादी का भव्य आयोजन हुआ। भगवान भोलेनाथ को भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की गई। शासन सचिव रवि जैन सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। करीब 500 लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग कार्यालय परिसर में स्थित धमकेश्वर महादेव मंदिर में पौषबड़े की प्रसादी का भव्य एवं श्रद्धापूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान भोलेनाथ एवं हनुमान जी को विधिवत भोग अर्पित कर किया गया, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को ससम्मान भोजन प्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन, निदेशक प्रतीक चंद्रशेखर, अतिरिक्त निदेशक सीमा कुमार, सहायक निदेशक (सतर्कता) विनोद पुरोहित, उप निदेशक नवीन यादव, नगर निगम जयपुर के अधिकारी, विभिन्न कर्मचारी संघों के पदाधिकारीगण सहित विभाग के वर्तमान एवं सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि “इस प्रकार के धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी परंपराओं को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग एवं सकारात्मक कार्यसंस्कृति को भी प्रोत्साहित करते हैं।”
आयोजन में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई तथा लगभग 500 लोगों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। संपूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा, सामाजिक समरसता एवं भाईचारे के वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

Comment List