ग्रेटर नगर निगम आयुक्त सैनी ने किया झोटवाड़ा जोन की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण
इन अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी
नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने बाजारों में सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण रोकने के लिए नई पहल शुरू की है।
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ झोटवाड़ा जोन के वार्ड नंबर- 52 एवं 55, वीर विहार कॉलोनी, क्वीन्स रोड, खातीपुरा की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान थड़ी, ठेलों पर डस्टबिन नहीं रखने पर मौके पर ही चालान काटने, डिवाइडरों की सफाई करने, झोटवाड़ा जोन को ओपन डिपो रहित बनाने सहित बेसहारा एवं निराश्रित गायों को पकड़कर हिंगोनिया गौशाला भेजने के निर्देश दिए।
इन अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारी
उपायुक्त अशोक शर्मा मानसरोवर जोन, उपायुक्त रेखा मीना जगतपुरा जोन, उपायुक्त करणी सिंह विधाधर नगर जोन, उपायुक्त मुकुट सिंह मुरलीपुरा जोन, अतुल शर्मा अधीक्षण अभियन्ता गैराज सांगानेर जोन, उपायुक्त श्यामलाल जांगिड़ झोटवाड़ा जोन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कांकरिया मालवीय नगर जोन में लगाया है।
हेरिटेज निगम की सख्ती: माइक से एलान, गंदगी फैलाने पर कार्रवाई
नगर निगम हेरिटेज जयपुर ने बाजारों में सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण रोकने के लिए नई पहल शुरू की है। निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर जोन उपायुक्त अपनी टीम के साथ बाजारों में माइक से अनाउंस कर दुकानदारों और आमजन की समझाइश कर रहे हैं। दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने, गंदगी नहीं फैलाने और अस्थायी अतिक्रमण से बचने की अपील की जा रही है। सिविल लाइन जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा ने देर रात रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, हसनपुरा और शास्त्री नगर क्षेत्र में अभियान चलाया।
इस दौरान दुकानदारों को माइक से समझाइश की गई। नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मौके पर कार्रवाई भी की गई। गंदगी फैलाने और डस्टबिन नहीं रखने पर 25 हजार रुपए का चालान काटा गया। अब बाजारों में रोजाना मॉनिटरिंग की जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हेरिटेज निगम की इस पहल से शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।

Comment List