हथकरघा, फैशन और सांस्कृतिक उत्पाद हुए प्रदर्शित : जयपुर क्लब में फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की लाइफ स्टाइल इवेंट फ्लो बाजार प्रदर्शनी
हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित कर सराहना पाई
कार्यक्रम में फ्लो सदस्य पारंपरिक हथकरघा परिधानों में सजी-धजी नजर आई और हथकरघा वॉक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
जयपुर। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की ओर से विशेष लाइफ स्टाइल इवेंट फ्लो बाजार प्रदर्शनी जयपुर क्लब में बुधवार को आयोजित हुई। इस विशेष लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी में 60 से अधिक स्टॉल्स पर हथकरघा हस्तशिल्प, फैशन और सांस्कृतिक उत्पादों की अनूठी श्रृंखला प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आर्मी वीमेन वेलफेयर एसोसिएशन की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरदीप कौर ने गणेश वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया, जिसके बाद राष्ट्रगान और स्वतंत्रता दिवस की भावनाओं से ओतप्रोत प्रस्तुति ने माहौल को देशभक्ति से भर दिया। इस मौके पर फिक्की फ्लो की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व जयपुर, इंदौर और पुणे चैप्टर की संस्थापक अध्यक्ष नीता बूचरा ने सभी प्रदर्शकों और स्टॉल मालिकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में फ्लो सदस्य पारंपरिक हथकरघा परिधानों में सजी-धजी नजर आई और हथकरघा वॉक ने दर्शकों का मन मोह लिया।
अनीता ढींगरा, अंशु गोधारा और नमिता जैन को सर्वश्रेष्ठ परिधान का पुरस्कार मिला। जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन डॉ. रिम्मी शेखावत ने बताया कि इस आयोजन में राजीविका राजस्थान और बुनकर सेवा केंद्र जैसे संगठनों के उत्पादों को मंच प्रदान किया गया। आशा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने भी अपने हस्तनिर्मित उत्पाद प्रदर्शित कर सराहना पाई। डॉ. रिम्मी ने हम वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देते हुए स्थानीय कारीगरों, विरासत और संस्कृति को संरक्षित करना चाहते हैं। फ्लो बाजार न केवल खरीदारी का उत्सव बना, बल्कि महिलाओं की रचनात्मकता, साहस और जुनून का जीवंत प्रतीक भी साबित हुआ, जिसने यह दर्शाया कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं, तो पूरा समाज प्रगति करता है।

Comment List