हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो

कूच बिहार ट्रॉफी केरल को पारी और 280 रनों से हराया

हॉकर का बेटा जतिन बना राजस्थान की जीत का हीरो

हॉकर का बेटा जतिन सैनी शुक्रवार को यहां अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में 32 रन पर सात विकेट लेकर राजस्थान की जीत का हीरो बन गया

जयपुर। पिछले करीब पैंतीस साल से घर-घर अखबार बांटने वाले हॉकर का बेटा जतिन सैनी शुक्रवार को यहां अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी मुकाबले में 32 रन पर सात विकेट लेकर राजस्थान की जीत का हीरो बन गया। जतिन ने दूसरी पारी में सात विकेट लिए और राजस्थान ने इस मुकाबले में केरल को पारी और 280 रनों से पराजित कर दिया। केरल की दूसरी पारी 87 रनों पर ढेर हो गई। जतिन ने केरल की पहली पारी में भी दो विकेट हासिल किए थे। उसने मैच में कुल नौ विकेट लिए। जयपुर के ही जतिन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंडर-14 टूर्नामेंट में जैसलमेर से की और तब से वह वहीं से क्रिकेट खेल रहा है। जतिन ने मैच के बाद नवज्योति को बताया कि उसके पिता हॉकर हैं और पिछले करीब 35 साल से घर-घर अखबार बांटने क कार्य करते हैं। इसके अलावा वे सिंधी कैंप बस स्टेंड पर अखबार का काउंटर भी लगाते हैं। 

बेटे के जरिए सपना पूरा करने में जुटे हैं मुकेश
जतिन के पिता मुकेश ने बताया कि वे खुद क्रिकेटर रहे हैं और अंडर-17 स्टेट चैंपियनशिप तक खेले लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों के चलते आगे नहीं खेल सके। मुकेश को उम्मीद है कि उनके बेटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनकर उनका सपना पूरा करेंगे। बेटों को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने 2017 में एक क्रिकेट एकेडमी भी खोली। वे अपने दोनों बेटों को खुद ट्रेंड कर रहे हैं। साथ ही अन्य बच्चों को भी ट्रेनिंग दे रहे हैं। 

राजस्थान को मिली थी 367 रनों की बढ़त
राजस्थान ने मैच के पहले दिन ही गुलाब सिंह 4 विकेट), आभास श्रीमाली (3 विकेट) और जतिन सैनी (2 विकेट) की मदद से मेहमान केरल को पहली पारी में 148 रनों पर समेट दिया।  राजस्थान ने फिर अनस (198) की शतकीय पारी और आकाश (77), जतिन (64) और आभास (नाबाद 67) के अर्द्धशतकों से 9 विकेट पर 515 रन बना पारी घोषित कर दी और पहली पारी में 367 रनों की बढ़त हासिल कर ली।

Post Comment

Comment List

Latest News

ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के कलाम गूंजे
गुलदस्ता लेकर अकबरी गेट, बुलंद दरवाजा से संदली गेट होकर आहाता नूर पहुंचे।
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में
दिल्ली को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए उन्हें चुने जिन्होंने किया काम : ईवीएम पर बटन दबाने से पहले सोचे कि ठगने वालों को आपकी कितनी चिंता, खड़गे की लोगों से हकदार को वोट डालने की अपील
राजस्थान ने कयाकिंग में स्वर्ण व साइक्लिंग में जीता रजत पदक, रजत चौहान तीरंदाजी की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 
ऑपरेशन साइबर शील्ड : 2 करोड़ रुपए के चोरी के मोबाइल मालिकों को दे रही पुलिस, अब तक 35 लोगों को वापस किए मोबाइल
दिल्ली विधानसभा की सीटों के लिए मतदान LIVE : आतिशी ने कहा- यह चुनाव धर्मयुद्ध, राहुल गांधी-केजरीवाल ने किया मतदान
शिक्षित राजस्थान अभियान : अब तक 12 जिलों का स्थानीय शब्दकोश तैयार, राजस्थान को बनाना है शिक्षा का मॉडल राज्य