राजस्थान में जमकर बरस रहे हैं बदरा, जोधपुर में कई जगह जलभराव की स्थिति

भीलवाड़ा में दर्ज की गई सबसे ज्यादा बारिश

राजस्थान में जमकर बरस रहे हैं बदरा, जोधपुर में कई जगह जलभराव की स्थिति

भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर और जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर की बात करें तो वहां मंगलवार को भी बूंदाबांदी जारी है। शहर और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन भारी बारिश के कारण जोधपुर का आलम यह है कि शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

जयपुर। राजस्‍थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। वहीं राज्य में सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा में दर्ज की गई है। अचानक हुई भारी बारिश से जोधपुर शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार,  मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली,नागौर और जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा शहर में हुई। भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर और जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर की बात करें तो वहां मंगलवार को भी बूंदाबांदी जारी है। शहर और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। लेकिन भारी बारिश के कारण जोधपुर का आलम यह है कि शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।

आज भी भारी बारिश की चेतावनी:
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी जोधपुर सहित कई जगह भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार,  28 और 29 जुलाई से राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून की गतिविधियों में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह