प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी : कई जिलों में अलर्ट, बांध का लगातार बढ़ रहा है जलस्तर
सामान्य से 122 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है
दोपहर बाद बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 1 जून से 1 जुलाई तक सामान्य से 122 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
जयपुर। प्रदेश में मानसून के चलते चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा सहित कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। सीकर, टोंक, पाली और जालोर में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इन जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है। जालोर में तेज बारिश से सड़कें दरिया बन गई हैं। मौसम विभाग ने आज अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है। राजधानी जयपुर में आज भी बादल छाए हुए हैं और दोपहर बाद बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान में इस मानसून सीजन में 1 जून से 1 जुलाई तक सामान्य से 122 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
बीसलपुर बांध में 24 घंटे में आया 61 सेमी पानी
टोंक जिले के बीसलपुर बांध में 24 घंटे में 61 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। दोपहर 12 बजे तक बांध का जलस्तर 313.28 आरएल मीटर तक पहुंच गया। बांध का जलस्तर बुधवार शाम 6 बजे 312.67 आर एल मीटर था। राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी जिलों में हुई भारी बारिश के बाद चंबल, कालीसिंध समेत अन्य नदियों पर बने बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा गया। भीलवाड़ा, ब्यावर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण बीसलपुर बांध में पानी आवक तेज हो गई है। त्रिवेणी नदी फिलहाल 4.20 मीटर की ऊंचाई पर बह रही है। बांध को पूरा भरने में 2.22 आरएल मीटर पानी की जरूरत है। बांध से जुड़े इंजीनियर का कहना है कि त्रिवेणी का जलस्तर बढ़ने से बांध में पानी की आवक तेज हुई है।

Comment List