गांधीनगर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बनेगी हेरिटेज गैलरी

राजस्थान की पहली विश्व स्तरीय स्टेशन की होगी अलग पहचान

गांधीनगर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बनेगी हेरिटेज गैलरी

निर्माण कार्य में स्टेशन के मुख्य प्रवेश पर बेसमेंट का काम पूरा हो गया है।

जयपुर। रेलवे की ओर से जयपुर की उपनगरीय स्टेशन गांधीनगर (जयपुर) का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विकास किया जा रहा है। इस स्टेशन पर सुविधाओं के साथ-साथ राजस्थान की धरोहर को भी संजोया जाएगा। गांधीनगर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य 212.48 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।

निर्माण कार्य में स्टेशन के मुख्य प्रवेश पर बेसमेंट का काम पूरा हो गया है। प्रवेश द्वार पर एक आकर्षक हेरिटेज गैलरी भी विकसित की जाएगी। जिसमें राजस्थान की विरासत और राजपूताना शैली और संस्कृति को सजोने के उद्देश्य से चित्रों, भित्ति चित्रों तथा मूर्ति कला और प्राचीन रेल उपकरणों को दर्शाती गैलरी बनाई जाएगी।

यह कराए जाएंगे कार्य
इसके लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के स्टेशनों, वर्कशॉपों और कार्यालयों स्थित रेलवे के प्राचीन उपकरणों को एकत्रित किया जा रहा है। ब्रिटिशकाल में रेलवे की ओर से उपयोग किए गए सिगनल, मीटरगेज पर चलने वाली ट्रेनों के उपकरणों तथा स्टेशन पर प्रयोग किए गए प्राचीन उपकरणों जैसे ब्लॉक, बेन्च, लालटेन, टोकन, आराम कुर्सी, पुराने स्टेशनों, पुलो, कार्यालयों आदि के छायाचित्र आदि को इस आर्ट गैलेरी में प्रदर्शित किया जाएगा। 

एयर कॉन्कर्स भी बनेगा
इससे यात्रियों एवं स्टेशन पर आने वाले व्यक्तियों को रेलवे के पुरातन काल से वर्तमान विकास का अहसास होगा। गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर 72 मीटर लंबाई में लगभग 2700 वर्ग मीटर क्षेत्र में एक एयर कॉन्कर्स बनाया जाएगा। एयर कॉन्कर्स में यात्रियों को वेटिंग रूम की सुविधा के साथ-साथ शॉपिंग कंपलेक्स, कैफेटेरिया, गेम जोन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगे और यह क्षेत्र यात्रियों के साथ-साथ आमजन के लिए भी उपलब्ध रहेगा। हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस एयर कॉन्कर्स कार्य का निरीक्षण किया और कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Read More हीरापुरा बस स्टैंड बनेगा नया ट्रांसपोर्ट हब, अजमेर रूट की 500 से अधिक बसें होंगी शिफ्ट

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गांधी नगर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य कराए जा रहे है। इसके तहत यहां पर राजस्थान की पहली विश्व स्तरीय हेरिटेज गैलेरी बनाई जाएगी। 
- शशि किरण, सीपीआरओ

Read More मासूम से कुकर्म का प्रयास : चॉकलेट देने के बहाने से ले गया था बच्चे को कमरे में, आरोपी को 20 साल कैद

Post Comment

Comment List

Latest News

सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा  सोना और चांदी सर्वकालिक ऊंचाई पर, चांदी 1500 रुपए और शुद्ध सोना 500 रुपए महंगा 
विलायती बाजार की तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में शनिवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई...
बिजली संकट पर अखिलेश का हमला : बोले– भाजपा जानबूझकर व्यवस्था कर रही खराब
110 साल बाद जयपुर की ‘ज्यौनार’ का आयोजन कल, मनुहार के साथ कराया जाएगा जीमन
तड़केश्वर महादेव मंदिर में गूंजे ‘हर हर महादेव’, घी, गन्ने के रस और दूध से हुआ अभिषेक
पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : एकनाथ शिंदे ने दी चेतावनी, कहा- इससे पार्टी की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच रहा
मानव तस्करी पर राजस्थान पुलिस का कदम : जयपुर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन, गृह मंत्रालय के निर्देशों पर 18-19 जुलाई को होगा मंथन; अपराध पर लगेगी लगाम
चीन का तियानझोउ-9 मालवाहक यान प्रक्षेपण स्थल पर स्थानांतरित, अच्छी स्थिति में है उपकरण