हेरिटेज मेयर कुसुम यादव का कार्यकाल 60 दिन और बढ़ा
90ए प्रक्रिया अपनाने के गंभीर आरोप लगे थे
आदेश के अनुसार यादव का कार्यकाल दो माह से अनाधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश, जो भी पूर्व हो तक के लिए अधिकृत किया है।
जयपुर। राज्य सरकार ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव का कार्यकाल 60 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार यादव का कार्यकाल दो माह से अनाधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश, जो भी पूर्व हो तक के लिए अधिकृत किया है।
तत्कालीन मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटाने के बाद 23 सितंबर 2024 को सरकार ने आदेश जारी करते हुए कुसुम यादव को कार्यवाहक मेयर नियुक्त किया था। इसके अलावा विभाग ने एक अन्य आदेश जारी कर जैतारण नगर पालिका के अध्यक्ष रामस्वरूप भाटी को निलंबित कर दिया है। उन पर मास्टर प्लान के विपरीत लेआउट प्लान को अनुमोदित करने और नियम विरुद्ध 90ए प्रक्रिया अपनाने के गंभीर आरोप लगे थे।

Comment List