IAS राजन विशाल के नाम पर ठगी की कोशिश, फर्जी व्हाट्सएप से मांगे पैसे
संदेशों के माध्यम से ठग ने पैसों की मांग की
एक ठग ने राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजन विशाल के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर उनके स्टाफ के कुछ अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे
जयपुर। जयपुर सचिवालय से बड़ी खबर सामने आई है। एक ठग ने राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजन विशाल के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर उनके स्टाफ के कुछ अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे। इन संदेशों के माध्यम से ठग ने पैसों की मांग की।
बताया जा रहा है कि ठग ने राजन विशाल की प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर एक फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और दो-तीन स्टाफ कर्मियों को मैसेज भेजे। इनमें से एक अधिकारी से सीधे पैसों की मांग भी की गई।
हालांकि स्टाफ को शक हुआ और समय रहते सतर्क हो गए। इसके बाद मामले की शिकायत की प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जानकारी दी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है और किसी भी अज्ञात नंबर से आए पैसों की मांग वाले मैसेज को गंभीरता से लेकर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करने को कहा गया है।

Comment List