आईएएस के बड़े भाई एसई की सड़क हादसे में मौत : दिल्ली रोड पर सांड से टकराई हार्ले डेविडसन बाइक
टक्कर के बाद हेलमेट 30 फीट दूर जाकर गिरा
अविनाश शर्मा की बाइक सांड से इतनी जोर से टकराई कि बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी।
जयपुर। दिल्ली रोड पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर अविनाश शर्मा की मौत हो गई। अविनाश शर्मा आईएएस अफसर अजिताभ शर्मा (ऊर्जा सचिव) के बड़े भाई थे। उनकी तेज रफ्तार हार्ले डेविडसन बाइक दौलतपुरा थाना क्षेत्र में अचानक सामने आए एक सांड से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
थानाप्रभारी दौलतपुरा नंदलाल ने बताया कि मृतक अविनाश शर्मा (57) बापू नगर जयपुर में रहते थे और जयपुर सिटी सर्किल में पीडब्ल्यूडी के एसई पद पर कार्यरत थे। हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ। पुलिस ने हादसे के बाद घायल को पहले कांविटया अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें एसएमएस रैफर कर दिया गया।
फोन कॉल से हुई पहचान
सीआई नंदलाल ने बताया कि घटना स्थल पर एक दोस्त का फोन आने पर पुलिस ने कॉल रिसीव की, जिससे पहचान हो सकी। अविनाश शर्मा की बाइक सांड से इतनी जोर से टकराई कि बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे जा गिरी। हादसे में सांड का पिछला पैर भी टूट गया। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।

Comment List