ICSE बोर्ड रिजल्ट घोषित : 10वीं में 99.09% और 12वीं में 99.02% छात्र पास, 12वीं में 1.06 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल
गीतांजली और छवि कटारिया ने 96.2% अंक हासिल
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट और डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
जयपुर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने बुधवार को ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए। ICSE में 99.09% और ISC में 99.02% विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार करीब 3.5 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमें 10वीं में 2.53 लाख और 12वीं में 1.06 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। सीकर की अविका ने 10वीं में 97% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया, वहीं गीतांजली और छवि कटारिया ने 96.2% अंक हासिल किए। जयपुर की झील लोढ़ा ने 90% अंकों के साथ सफलता पाई। झील ने बताया कि उन्होंने 3 महीने तक प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट और डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट देखने के लिए ISC यूनिक आईडी टाइप कर 09248082883 पर भेजना होगा, जो विद्यार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे जुलाई 2025 में दो विषयों की इम्प्रूवमेंट परीक्षा दे सकेंगे। साथ ही वे उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने इस बार भी मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है, ताकि छात्रों के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन को रोका जा सके।

Comment List