रुपए लेकर फरार हुए आरोपी पकड़ में नहीं आए तो एसीबी ने अपनाई टेड्रिशनल पुलिसिंग
आज खोला जाएगा विधायक आवासीय परिसर का सीसीटीवी सर्वर
घूस के रुपए लेकर फरार होने वाले पीए ने बैग में रखे जीपीएस को जगतपुरा के पास फेंक दिया था।
जयपुर। भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल की ओर से ली गई 20 लाख रुपए घूस की राशि को उसका पीए रोहिताश्व उर्फ रोहित मीणा लेकर फरार हुआ था। वह विधायक आवास से बेसमेंट से स्कूटी से रुपयों को लेकर फरार हो गया। जब उसने बैग चैक किया तो उसमें एसीबी की ओर से जीपीएस सिस्टम रखा था, जो उसने जगतपुरा में फेंक दिया। पीछा कर रही टीम ने जीपीएस बरामद कर लिया है। एसीबी की टीम लगातार पीछा करती रही और रात करीब आठ बजे जगतपुरा में रुपए लेकर फरार हुए पीए रोहित के मामा जसंवत के घर पहुंच गई लेकिन तब तक जसवंत घर से रुपए लेकर भाग चुका था।
टीम लगातार अलर्ट रही और सोमवार सुबह आठ बजे जसवंत को उसके घर से पकड़ लिया। टीम ने जब उससे पूछताछ की तो 20 लाख रुपए की रकम के बारे में पूरी जानकारी दे दी और टीम ने वो रुपए जगराम के घर जाकर बरामद कर लिए। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि जगराम को नहीं पता था कि रुपए घूसखोरी के हैं।
नंगे पैर लाए
एसीबी की टीम सोमवार करीब डेढ़ बजे विधायक जयकृष्ण को लेकर एसीबी कोर्ट पहुंची। इस दौरान विधायक नंगे पैर थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वकीलों की हड़ताल होने के कारण विधायक को पैदल लाया जा रहा था, तभी उनकी चप्पल टूट गई। बाद मेंं चप्पल की व्यवस्था कर दी गई थी।
आज खुलेगा सीसीटीवी का सर्वर
जांच अधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि विधायक आवास के सभी सीसीटीवी के संबंध में बनाया गया सर्वर रूम बंद कर दिया है। उसमें कुछ तकनीकी खामी आ रही है। सीसीटीवी 1970 के रिकॉर्ड पर पहुंच रहा है जबकि 1970 का कोई रिकॉर्ड ही नहीं है। ऐसे में तकनीकी टीम और एफएसएल की मौजूदगी में सर्वर को खुलवाया जाएगा।
एक ही सीरीज के मंगाए नए नोट
एसीबी ने इस ट्रेप में कोई कोताही नहीं बरती। इसके लिए एसीबी ने 20 लाख रुपए के नए-नए नोट की व्यवस्था की। ये सभी नोट एक ही सीरीज के थे और नोटों के साथ बैग में जीपीएस भी लगा दिया।
टीम ने बरामद किए रुपए
विधायक जयकृष्ण को गिरफ्तार करने के बाद डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन में टीमों को रुपए बरामद करने के लिए लगाया गया। इन टीमों में एसएसपी ज्ञान प्रकाश नवल, एएसपी संदीप सारस्वत, डिप्टी एसपी अभिषेक शर्मा, वरिष्ठ सहायक हिमांशु, एसआई रतनदीप, हैड कांस्टेबल अशोक, अनिल यादव शामिल रहे। इस टीम ने रुपए बरामद किए।

Comment List