गर्मी में जनता पानी के लिए परेशान हुई तो अफसरों की खैर नहीं : सीएम
15 मई तक पेयजल आपूर्ति प्लान होगा लागू
सीएम की समीक्षा बैठक: इसी माह जेजेएम में 5 हजार करोड़ वर्क ऑर्डर होंगे, अक्टूबर तक प्रोजेक्ट्स को 44,889 करोड़ जारी होंगे
जयपुर। राजस्थान में गर्मी में पेयजल आपूर्ति को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी सहित आला अधिकारियों की सीएमआर में समीक्षा बैठक ली जिसमें उन्होंने अधिकारियों को सीधे चेतावनी दी है कि गर्मी में जनता पानी को परेशान हुई तो जिम्मेदार अफसरों की खैर नहीं। उन्होंने प्रदेशभर में 15 मई तक हर हाल में पेयजल आपूर्ति के प्लान को तैयार कर इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो और जिला कलक्टर्स कंटीन्जेंसी प्लान के अनुसार पेयजल प्रबंधन स्वयं की देखरेख में करें। जलदाय विभाग के फील्ड अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय पर उपस्थित रहें और बिना सक्षम अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। जल जीवन मिशन में अप्रेल माह में 5 हजार करोड़ के कार्यादेश जारी होंगे। वहीं अक्टूबर 2025 तक 59 परियोजनाओं के लिए 44 हजार 889 करोड़ रुपए की राशि जारी होगी। संचालन एवं संधारण नीति शीघ्र जारी किये जाने के निर्देश भी दिए। बैठक में विभाग के एसीएस भास्कर ए.सावंत सहित अन्य अफसर मौजूद थे।
नए हैण्डपम्प, नलकूप लगाने और पुरानों की मरम्मत के काम समय पर हों
सीएम ने कहा कि नए हैण्डपम्प, नलकूप लगाने, पुराने हैण्डपम्प, नलकूपों की मरम्मत, पाइपलाइनों को दुरस्त करने सहित पेयजल आपूर्ति के काम 15 मई से पहले हर हाल में हों। जिला कलक्टरों को दिए गए एक-एक करोड़ रुपए का अनटाइड फंड है। बची हुई स्वीकृतियां वे शीघ्र जारी करें। नए बजट के 1000 नए नलकूप और 2500 नए हैण्डपम्प की वित्तीय स्वीकृति भी जल्द जारी होगी। अफसरों ने बताया कि अप्रैल माह में 2 लाख 35 हजार से अधिक हैण्डपम्पों की मरम्मत की गई है। 800 से अधिक नलकूप और 1400 हैण्डपम्प इस माह तक शुरू हो जाएंगे। सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में 142 करोड़ के 1244 कार्य और शहरी क्षेत्रों में 68 करोड़ के 153 कार्य स्वीकृत्त कर जरूरत के अनुसार नलकूपों की गहराई बढ़ाएं, पाइप लाइन डालने और बदलने तथा पम्पसेट आदि की मरम्मत के काम हों। टैंकरों से पेयजल आपूर्ति को ग्रामीण क्षेत्र में 82 और शहरी क्षेत्र में 25 करोड़ मंजूर किए हैं। राज्य और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम त्वरित कार्रवाई करे।
नहरबंदी में जल भंडारण की व्यवस्था करें
पश्चिमी राजस्थान के जिलों में नहरबंदी के दौरान भी पेयजल की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सीएम ने कहा कि मैं स्वयं हनुमानगढ़ और गंगानगर जाकर समीक्षा करके आया हूं। आपूर्ति को नहरबंदी के दौरान पहले माह में आंशिक क्लोजर ही रखा गया है और पेयजल उपलबध करा रहे हैं। पूर्ण नहरबंदी के समय पेयजल आपूर्ति के लिए जलदाय विभाग जल भंडारण की पूरी व्यवस्था रखे।
Comment List