छापी बांध के सुधार कार्यों को मिली मंजूरी, 26 करोड़ की लागत से होगा विकास
करीब 20 गांवों को आसान आवागमन की सुविधा मिलेगी
झालावाड़ जिले में स्थित छापी बांध के करीब 26 करोड़ की लागत से व्यापक सुधार कार्य किए जाएंगे। इस परियोजना के अंतर्गत बांध पर नया कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, साथ ही गेटों की मरम्मत भी की जाएगी
जयपुर। झालावाड़ जिले में स्थित छापी बांध के करीब 26 करोड़ की लागत से व्यापक सुधार कार्य किए जाएंगे। इस परियोजना के अंतर्गत बांध पर नया कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, साथ ही गेटों की मरम्मत भी की जाएगी।
भुखेड़ी से छापी रोड डेम तक पुल निर्माण किया जाएगा, जिससे करीब 20 गांवों को आसान आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही डाउन स्ट्रीम और सीपेज गैलरी में सुधार कार्य प्रस्तावित हैं। इसके अलावा, गेहूंखेड़ी से बांध तक 6 किमी लम्बी अप्रोच रोड का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में संपर्क और परिवहन सुविधा बेहतर होगी। यह सभी कार्य करीब तीन वर्षों में पूर्ण किए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना की निविदा मुख्य अभियंता डीआर मीणा की ओर से जारी की गई है। परियोजना के पूरा होने से स्थानीय ग्रामीणों और किसानों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी।

Comment List