एक साल में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा : गोदारा ने विभागीय गतिविधियों पर की चर्चा, कहा- लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को बनाया पारदर्शी
खाद्य सुरक्षा योजना और विभागीय गतिविधियों पर चर्चा की
गिवअप अभियान में सक्षम लोगों के स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने के बाद पिछले एक साल में 13 लाख पात्र लोगों को सूची में जोड़ा गया है।
जयपुर। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि गिवअप अभियान में सक्षम लोगों के स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने के बाद पिछले एक साल में 13 लाख पात्र लोगों को सूची में जोड़ा गया है। सचिवालय में मीडिया से बात करते हुए मंत्री सुमित गोदारा ने खाद्य सुरक्षा योजना और विभागीय गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभार्थियों को जोड़ने की प्रक्रिया को और पारदर्शी व सुगम बनाया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने 'गिव अप' अभियान पर जोर दिया, जिसमें आर्थिक रूप से सक्षम लोगों से अपील की गई कि वे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ दें, ताकि वंचित और पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सके। गोदारा ने यह भी उल्लेख किया कि पिछले एक वर्ष में 13 लाख लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ा गया है, जिसमें 1.60 लाख से अधिक विशेष योग्यजन शामिल हैं। इसके अलावा पुनः शुरू किए गए खाद्य सुरक्षा पोर्टल के माध्यम से 9 लाख लंबित आवेदनों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है और प्रक्रिया में शुचिता के लिए स्वीकृत आवेदनों की रैंडम चेकिंग की व्यवस्था है।

Comment List