संडे को पर्यटकों की संख्या के मामले में हवामहल रहा पहले पायदान पर, 7594 सैलानी आए
वन्यजीवों के प्रति भी दिखा खासा आकर्षण
यहां सफारी के दौरान पर्यटक बघेरे, जरख, नीलगाय सहित अन्य वन्यजीवों को दीदार करते हैं।
जयपुर। शहर के पर्यटन स्थलों पर रविवार को पर्यटकों की अच्छी आवाजाही देखने को मिली। इस मौसम में दिल्ली, हरियाणा, यूपी जैसे राज्यों से पर्यटक परिवार सहित ऐतिहासिक किले-महलों का भ्रमण करने आ रहे हैं। वहीं पहाड़ों की हरियाली से आकर्षित होकर पर्यटकों ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, झालाना लेपर्ड रिजर्व की ओर भी रुख किया। नाहरगढ़ किले की ओर जाने वाले रास्ते पर गाड़ियों का रैला दिखाई दिया। पर्यटकों ने दुर्ग से शहर के नजारों को कैमरे में भी कैद किया।
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार आमेर महल में 7537, हवामहल स्मारक में 7,594, जंतर-मंतर स्मारक में 3964, नाहरगढ़ दुर्ग में (रात 8 बजे तक के आंकड़े) 6,964, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में 4122 पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दूसरी ओर शहर के बीचो-बीच स्थित झालाना लेपर्ड रिजर्व भी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा। यहां सफारी के दौरान पर्यटक बघेरे, जरख, नीलगाय सहित अन्य वन्यजीवों को दीदार करते हैं। खासकर बघेरों को देखने की चाहत के चलते सफारी फुल चल रही है।

Comment List