ग्रेटर निगम की साधारण सभा स्थगित, बैठक में विपक्ष के वोट चोर-गद्दी छोड़ के गूंजें नारे

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर साधा निशाना

ग्रेटर निगम की साधारण सभा स्थगित, बैठक में विपक्ष के वोट चोर-गद्दी छोड़ के गूंजें नारे

इसके पूर्व बैठक में बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश, प्रदेश के साथ शहर गांव-गांव एवं गली मोहल्ले में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को ध्यान में रखकर लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान करते हैं।

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर के प्रथम बोर्ड की आठवीं बैठक शुक्रवार को हंगामे की भेंट चढ़ गई। मुख्य मुद्दे से भटकर विपक्ष के वोट चोर-गद्दी छोड़ नारों के चलते महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को बैठक स्थगित करनी पड़ी। स्वामी विवेकानंद सभासद भवन में नेक्स्ट-जेन जीएसटी रिफार्म एवं वन नेशन वेन इलेक्टर एजेंडे पर स्पेशल बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा कि केन्द्र सरकार ने आमजन को राहत प्रदान करने के लिए जीएसटी मे कटौती की है जिससे आमजन को मंहगाई से राहत मिलेगी। 

नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर साधा निशाना
बैठक में प्रतिपक्ष के नेता राजीव चौधरी ने कहा कि शहर में बारिश के चलते बदहाल स्थिति है और महापौर आमजन को राहत प्रदान करने के स्थान पर उनका ध्यान भटका रही है और उन्होंने कहा कि उनको गुणगान करने है तो कहीं पार्क में बैठकर करो यहां तो लोगों का राहत प्रदान करने एवं विकास कार्यों पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन महापौर अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन नहीं कर रही है। आज शहर में चारों तरफ सड़कें क्षतिग्रस्त है, जगह-जगह सीवर लाइनें जाम पड़ी तो कही रोड लाइट बंद पड़ी है। शहरी सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के स्थान पर उन कार्यो का गुणगान कर रही है जो उनके कार्य क्षेत्र में आता ही नहीं है। 

भाजपा पार्षदों के विरोध करने पर बरपा हंगामा
इसके बाद भाजपा पार्षदों ने प्रतिपक्ष के नेता को विरोध किया तो कांग्रेस पार्षदों ने भी सदन में हंगामा कर वोट चोर गद्दी छोड नारों के लगाते रहे। भारी नारेबाजी के चलते महापौर को बैठक स्थिगित करनी पड़ी। इसके बाद जब बैठक दुबारा शुरू हुंई तो भाजपा पार्षदों ने बोलना शुरू किया और तीन पार्षद ही बोल पाए तो कांग्रेस पार्षदों का विरोध फिर शुरू कर दिया और पं. करण शर्मा ने एजेंडे की कॉपी फाड़ दी। 

अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक राहत की सोच
इसके पूर्व बैठक में बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश, प्रदेश के साथ शहर गांव-गांव एवं गली मोहल्ले में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को ध्यान में रखकर लोक कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान करते हैं। मोदी ने विदेशों में भी भारत का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 मे जो संकल्प लिए उनको पूरा भी किया और 140 करोड़ जनता को समय समय पर राहत प्रदान की। 

Read More Weather Update : प्रदेशभर में मौसम साफ, उत्तरी हवाओं से पूर्वी इलाकों में बढ़ेगा सर्दी का असर

जीएसटी रिफार्म से सबको फायदा
इसके बाद उप महापौर पुनीत कर्णावट ने भी कहा कि यह बदलते भारत का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार है। स्थानीय निकाय स्तर पर देश में पहली बार जीएसटी रिफार्म पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर में चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी रिफार्म का देश के सभी लोगों को फायदा मिला है और राज्य सरकारों से भी इसको समर्थन मिला है चाहे किसी भी प्रदेश में अन्य पार्टी की सरकार ही हो।  

Read More पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सैन्य अभ्यास : टारगेट से भटकी मिसाइल, गांव के पास धमाके के साथ गिरी

Post Comment

Comment List

Latest News

कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश  कोटपुतली के चोटिया में 27 क्रेशरों के स्टॉक का ड्रोन सर्वें : ड्रोन सर्वें करा दुधवा में 11 करोड़ का 55300 टन आयरन ऑर का अवैध खनन व निगर्मन पकड़ा, खनि अभियंता झुन्झुनू को दिए कार्रवाई व वसूली के निर्देश 
माइंस विभाग की जयपुर टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा में खनिज लीजधारक द्वारा रवन्ना का दुरुपयोग कर 55300...
अंता उपचुनाव में भाजपा की हार का करेंगे विश्लेषण : उपचुनाव को किसी आम चुनाव के समान नहीं देखा जा सकता, शेखावत ने कहा- हम सब मिलकर करेंगे विचार 
मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक : बिहार चुनाव परिणाम स्ट्राइक रेट अविश्वनीय, कहा- सबूतों के साथ करेंगे व्यापक पड़ताल
सरदार पटेल की जयंती पर भारत में निकाली जाएगी यूनिटी मार्च, सीएम भजनलाल शर्मा दिखाएंगे हरी झंडी
रोहिणी आचार्य का बड़ा ऐलान, ‘मैं राजनीति छोड़ रही हूं…’ पारिवारिक कलह हुई उजागर!
भ्रमजाल फैलाने का प्रयास कर वोट लेने की कोशिश को जनता ने नकारा : सरकार बनाने की बात करने वाले दहाई के आंकड़े में भी नहीं पहुंचे, शेखावत ने कहा- झूठ की राजनीति करने वाले लोगों को जनता ने दिया जवाब 
हरिभाऊ बागड़े ने किया भारतीय परिवहन मजदूर संघ के अधिवेशन का उद्घाटन, कहा- स्वहित के साथ समाज और राष्ट्रहित का ध्यान रखें संगठन