पर्यटन भवन में पर्यटन व कला एवं संस्कृति विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में बाेली दिया कुमारी- शेखावाटी की हवेलियों का होगा संरक्षण और विकसित
सिंगल विंडों क्लिरियंस को प्राथमिकता
उपमुख्यमंत्री और पर्यटन व कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को पर्यटन भवन में पर्यटन व कला एवं संस्कृति विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। मीडिया के सवालों पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में बावड़ियों के संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं।
जयपुर। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन व कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को पर्यटन भवन में पर्यटन व कला एवं संस्कृति विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक हुई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फोन ऐप, आमेर मास्टर प्लान, पुरालेखों का डिजिटलीकरण, मीडिया बाईन्ग, प्रताप टूरिस्ट सर्किट, पुष्कर कोरिडोर, जेकेके टेंडर, रविन्द्र रंगमंच रिनोवेशन, आरटीआईसीई बोर्ड, माइस सेंटर के लिए भूमि आवंटन, अल्बर्ट हॉल टेंडर आदि प्रोजेक्ट्स पर प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के संबंध में प्रगति की जानकारी ली तथा मंडावा को विरासत संरक्षण के मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में होटल इण्डस्ट्री को भूमि आवंटन तथा नई होटल यूनिट स्थापित करने, उन्हें लाईसेंस दिए जाने, फायर एनओसी दिए जाने तथा अन्य सरकारी प्रक्रिया में आसानी से अनुमति मिल सकेगी। तो वे राज्य पर्यटन विकास में अपना योगदान बेहतर रूप में दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सिंगल विंडों क्लिरियंस को प्राथमिकता देनी होगी। उपमुख्यमंत्री ने बैठक के बाद मीडिया के सवालों पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में बावड़ियों के संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़ सहित विभाग के अन्य अधिकारि भी उपस्थिति थे।

Comment List