प्रदेश में बारिश : ओलावृष्टि का दौर थमा, कई जिलों में छाया घना कोहरा ; ठिठुरन बढ़ी
कई इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम
प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब कोहरे का असर बना हुआ। जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। साथ ही पारा गिरने से गलन और ठिठुरन भी बढ़ गई। धुंध के कारण बीकानेर जिले में एक लग्जरी बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। एक्सीडेंट के बाद बस में आग लग गई।
जयपुर। प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब कोहरे का असर बना हुआ है। जयपुर सहित कई जिलों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। साथ ही पारा गिरने से गलन और ठिठुरन भी बढ़ गई है। धुंध के कारण बीकानेर जिले में एक लग्जरी बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। एक्सीडेंट के बाद बस में आग लग गई। हादसे के दौरान बस में 40 पैसेंजर्स थे। जिन्होंने इमरजेंसी विंडो से कूदकर जान बचाई। बीकानेर के साथ आज सुबह जयपुर, श्रीगंगानगर, नागौर में सुबह घना कोहरा रहा।
यहां कई इलाकों में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने आज बुधवार को राज्य के 11 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया था। वहीं मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में 31 जनवरी से एक और नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने और उससे बारिश, आंधी का दौर शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- इस सिस्टम के प्रभाव से अगले एक दो दिन घना कोहरा छाएगा। इसके बाद 31 जनवरी से फिर बारिश हो सकती है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
28 Jan 2026 16:56:33
इंदौर के दूषित पेयजल मामले में एक और मौत के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा। हाईकोर्ट ने स्वतंत्र आयोग...

Comment List