स्टेज कैरिज बसों के किराये में बढ़ोतरी, नई दरें लागू
नई व्यवस्था के तहत न्यूनतम दूरी 5 किमी के लिए किराया केवल 5 रुपए लिया जाएगा
राजस्थान में परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज बसों के यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है
जयपुर। राजस्थान में परिवहन विभाग ने स्टेज कैरिज बसों के यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है। अब साधारण सेवा बसों के लिए 95 पैसे प्रति किमी प्रति यात्री किराया तय किया गया है। वहीं, एक्सप्रेस और मेल बसों के लिए यह दर 1 रुपए प्रति किमी होगी। सेमी डीलक्स बसों का किराया 1.10 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों के लिए 1.70 रुपए और एसी बसों के लिए 2.50 रुपए प्रति किमी प्रति यात्री तय किया गया है।
नई व्यवस्था के तहत न्यूनतम दूरी 5 किमी के लिए किराया केवल 5 रुपए लिया जाएगा। परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव ओपी बुनकर द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। नई दरें राज्यभर में लागू होंगी और इससे बस संचालन करने वाली परिवहन कंपनियों को आर्थिक राहत मिलने की संभावना है, वहीं आमजन को अब सफर के लिए थोड़ी अधिक राशि चुकानी होगी।

Comment List