आरएसपीसीबी में मनाया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित
राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी अपना अनुपम योगदान दे रहा है
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के अमृतकाल में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी अपना अनुपम योगदान दे रहा है।
जयपुर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरएसपीसीबी) द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आरएसपीसीबी के अध्यक्ष डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने ध्वजारोहण किया। डॉ. सुरपुर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजगता, कर्तव्यों के लिए समर्पण व संसाधनों का संयमित उपयोग ही सही मायनों में स्वतंत्रता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के अमृतकाल में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी अपना अनुपम योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम में आरएसपीसीबी के सदस्य सचिव श्री एस पी सिंह, मुख्य पर्यावरण अभियंता प्रेमालाल व विष्णु दत्त पुरोहित एवं मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी विक्रम सिंह परिहार सहित मंडल के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को मंडल अध्यक्ष व सदस्य सचिव द्वारा सम्मानित कर प्रशस्ति-पत्र दिया गया।

Comment List