इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में की 60 करोड़ की राशि हस्तांतरण

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना की शुरुआत

इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात् पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वतः जमा करने का प्रावधान रखा गया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया। प्रदेश के सभी 33 जिलों में आज लाभार्थी उत्सव का   वर्चुअल आयोजन हुआ। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में  राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। गहलोत ने बटन दबाकर एक साथ 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ का लाभ हस्तांतरित किया।

कार्यक्रम में महंगाई राहत कैम्पों तथा इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ ही विधायक, अधिकारी एवं योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

इस योजना के पात्र उपभोक्ताओं में से 22 लाख उपभोक्ताओं ने इस वर्ष अप्रेल माह में रिफिल बुक कराया। इनमें से महंगाई राहत कैंपों में पंजीयन करा चुके 14 लाख उपभोक्ताओं के खाते में  लाभ का हस्तांतरण किया। जैसे-जैसे शेष उपभोक्ता राहत कैंपों में अपना पंजीयन कराएंगे उनके खातों में भी लाभ का हस्तांतरण कर दिया जाएगा।

मात्र 500 रूपए में मिल रहा गैस सिलेंडर
उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 76 लाख उपभोक्ताओं को केवल 500 रुपये में गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जा रहा है। उज्ज्वला योजना में चयनित परिवारों के साथ ही बीपीएल श्रेणी के गैस कनेक्शनधारक परिवार इस योजना के पात्र हैं। सम्पूर्ण राज्य में 1 अप्रेल, 2023 से यह योजना लागू की जा चुकी है। वर्तमान में महंगाई राहत शिविरों में पंजीकरण के माध्यम से योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक करीब 48.63 लाख परिवार योजना में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। 

इस योजना में गैस सिलेंडर पंजीयन करवाने के बाद गैस कम्पनियों से प्राप्त ट्रांजेक्शन डाटा के आधार पर माह में दो बार अर्थात् पाक्षिक आधार पर अंतर राशि उपभोक्ता के जनाधार से लिंक खाते में स्वतः जमा करने का प्रावधान रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य बजट 2023-24 में 19 हजार करोड़ के महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की थी। आमजन को महंगाई से तत्काल राहत देने के लिए 24 अप्रेल से प्रदेश भर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिनमें 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किये जा रहे हैं। प्रदेश के करीब 1.43 करोड़ परिवार इन कैम्पों में अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

किस जिले में कितने लाभार्थी
लाभार्थी उत्सव के दौरान अजमेर के 54694, अलवर के 59514, बांसवाड़ा के 25615, बारां के 29246, बाड़मेर के 67362, भरतपुर के 58515, भीलवाड़ा के 52064, बीकानेर के 54626, बूंदी के 26613, चित्तौड़गढ़ के 41445, चूरू के 56618, दौसा के 41532, धौलपुर के 25918, डूंगरपुर के 19718, हनुमानगढ़ के 36979, जयपुर के 80100, जैसलमेर के 17584, जालोर के 38115 तथा झालावाड़ के 39115 उपभोक्ताओं के खातों में लाभ हस्तांतरित किया जाएगा। 

इसी प्रकार झुन्झुनूं के 47181, जोधपुर के 65767, करौली के 28460, कोटा के 27509, नागौर के 70517, पाली के 40731, प्रतापगढ़ के 15005, राजसमंद के 27873, सवाई माधोपुर के 26499, सीकर के 61153, सिरोही के 18817, श्रीगंगानगर के 45200, टोंक के 38950 और उदयपुर के 51553 उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ का हस्तांतरण किया गया।

Read More खेल नीति से हर खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे : भजनलाल

Post Comment

Comment List

Latest News

पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार पशु चिकित्सक और दलाल 12 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
डॉ दिव्यम की मूल पोस्टिंग कुंभलगढ़ के प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में है, लेकिन उस पर रीछेड़ पशु चिकित्सा केंद्र का...
दिल्ली विधानसभा चुनाव : बंट सकता है आप का वफादार वोट बैंक, ऑटो वाले इस बार विकल्पों पर कर रहे विचार
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में जगह-जगह बनाए फूड कोर्ट और पिंक टॉयलेट 
तारागढ़ पर हजरत मीरा साहब के उर्स का झंडा चढ़ा, दरगाह रोशनी से जगमग
जरूरतमंद की मदद ईश्वर पूजा समान है : बिरला
भूखे-प्यासे मारे गए 100 से ज्यादा मजदूर
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार