शहरी क्षेत्रों में बारिश से जलभराव रोकने के लिए सरकार सतर्क : जिला कलेक्टरों को दिए निर्देश, हर दिन की मांगी रिपोर्ट
प्रत्येक दिन जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जाए
अंडरपास को जलमुक्त कर साफ किया जाए और अतिरिक्त पंप लगाए जाएं। पार्क और सड़कों के विद्युत जंक्शन बॉक्स की मरम्मत और रखरखाव को भी प्राथमिकता दी जाए।
जयपुर। प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण शहरी इलाकों में सड़कों के धंसने, सीवर ओवरफ्लो, नालियों के जाम होने, अंडरपास में जलभराव और जन असुविधा की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए नगरीय विकास विभाग ने सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से रोकथाम उपाय लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। यूडीएच के प्रमुख सचिव डॉ. देबाशीष पृष्ठी ने जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रत्येक ज़ोन, डिविजन, वार्ड में उन स्थानों की पहचान की जाए, जहां सड़क धंसी हो, खुदाई के कारण मार्ग बाधित हो या जलजमाव की स्थिति हो। ऐसे स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर सावधानी बोर्ड लगाए जाएं। सभी खाइयों को भरा जाएं, सड़कों और नालियों से मलबा हटाया जाए, और क्षतिग्रस्त मैनहोल कवर, ग्रिल और ग्रेटिंग्स बदले जाएं।
इसके अलावा अंडरपास को जलमुक्त कर साफ किया जाए और अतिरिक्त पंप लगाए जाएं। पार्क और सड़कों के विद्युत जंक्शन बॉक्स की मरम्मत और रखरखाव को भी प्राथमिकता दी जाए। सभी ज़िलों को यह भी निर्देशित किया गया है कि बाढ़ की पुनरावृत्ति वाले क्षेत्रों की पहचान कर अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक समाधान की योजना बनाई जाए। प्रत्येक कार्य की फोटो सहित रिकॉर्ड रखकर निगरानी की जाए। सभी रोकथाम उपायों को शीघ्रता से लागू किया जाए और प्रत्येक दिन जिला कलेक्टर को रिपोर्ट भेजी जाए।

Comment List