जयपुर के चिकित्सक ने बचाई फ्लाइट में एयर होस्टेस की जान, अचानक तबियत हुई खराब, यात्री चिकित्सक ने दी तुरंत राहत
इमरजेंसी लैंडिंग जैसी स्थिति से भी बचाया
डॉ. पुनीत रिझवानी ने ऑस्ट्रिया से भारत की ओर उड़ रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में एक एयर होस्टेस की जान बचाई है।
जयपुर। महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पुनीत रिझवानी ने ऑस्ट्रिया से भारत की ओर उड़ रही अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में एक एयर होस्टेस की जान बचाई है। साथ ही इमरजेंसी लैंडिंग जैसी स्थिति से भी बचाया। हुआ यूं कि जब यात्रा के दौरान विमान वियना से सुबह साढ़े ग्यारह बजे उड़ा और मध्य एशिया की तरफ बढ़ रहा था अचानक कैबिन में घोषणा हुई कि क्या विमान में कोई डॉक्टर मौजूद है। यह सुनते ही डॉ. रिझवानी तुरंत अपनी सीट से उठे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। क्रू मेंबर्स के जरिए पता चला कि एक युवा एयर होस्टेस को अचानक सीने में तेज दर्द हो रहा है और इसके दिल की धड़कन असामान्य रूप से तेज हो गई है। उसे घुटन हो रही थी और वो लड़खड़ा रही थी। डॉ. रिझवानी ने नब्ज और धड़कन गति देखकर यह अनुमान लगाया कि यह सुप्रा वेंट्रिकुलर टैकीकार्डिया हो सकता है।
यूं बचाई जान :
विमान में कोई दवा या चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध नहीं था। इस पर उन्होंने कैरोटिड साइनस मसाज तकनीक अपनाई जो विशेष परिस्थितियों में हृदय गति सामान्य करने में सहायक होती है। इस प्रक्रिया में जबड़े के नीचे स्थित करॉटिड आर्टरी को 10 सेकेंड तक दबाया जाता है। इससे रक्त संचार व्यवस्थित होता है और धड़कन सामान्य होती है।

Comment List