सिनेस्टार बिल्डिंग में लगी आग, दुकानें छोड़ भागे लोग
दमकल मौके पर पहुंची
विद्याधर नगर स्थित सिनेस्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई। दुकानों से निकलती आग की पलटों को देखकर व्यापारी दुकानें छोड़ कर चले गए।
जयपुर। विद्याधर नगर स्थित सिनेस्टार बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लग गई। दुकानों से निकलती आग की पलटों को देखकर व्यापारी दुकानें छोड़ कर चले गए। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। लोगों के फंसे होने पर सिविल डिफेंस को मौके पर भेजा गया। सिविल डिफेंस के जवानों ने फायर फाइटिंग सिस्टम और मास्क लेकर बेसमेंट में प्रवेश किया। इसके बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।
हादसे की गम्भीरता को देखते हुए इलाके की बिजली को काट दिया गया, जिससे सिविल डिफेंस को रेस्क्यू करने में मदद मिली। आग की चपेट में एक दर्जन से अधिक दुकाने आने से करोड़ों का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है, जिससे आग पास के कपड़ों की दुकान में लग गई। आग ने आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया।
Comment List