जयपुर के ज्वैलर्स ने अमेरिका के अनुचित टैरिफ का कड़ा विरोध किया, सरकार के साथ खड़े होने का संकल्प
लुणावत ने कहा- हमें अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी
अमेरिका द्वारा भारत के जवाहरात निर्यात पर लगाए गए "अनुचित और अन्यायपूर्ण" टैरिफ के विरोध में जयपुर के ज्वैलर्स ने कड़ा रुख अपनाया है
जयपुर। अमेरिका द्वारा भारत के जवाहरात निर्यात पर लगाए गए "अनुचित और अन्यायपूर्ण" टैरिफ के विरोध में जयपुर के ज्वैलर्स ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने इस मुद्दे पर भारत सरकार के साथ मजबूती से खड़े होने और सरकार द्वारा लिए गए किसी भी ठोस निर्णय का पूरी तरह से समर्थन करने का संकल्प लिया है।
ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर के मानद् मंत्री, नीरज लुणावत ने कहा कि इस टैरिफ का तत्काल प्रभाव से भारत से अमेरिका को होने वाले जेम्स एंड ज्वेलरी के निर्यात पर पड़ेगा, जिससे व्यापार को गंभीर झटका लग सकता है। हालांकि, उन्होंने इस स्थिति से उबरने के लिए संयम और दूरदृष्टि से काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
लुणावत ने कहा, "यह समय है जब हमें अमेरिका पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी और मिडिल ईस्ट, रूस, यूरोप और एशिया जैसे नए बाजारों में अपने व्यापार को विस्तार देने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि भारत स्वयं एक विशाल और उभरता हुआ बाजार है, और निर्यातकों को घरेलू बाजार में भी नई संभावनाओं की तलाश करनी चाहिए।
अमेरिका की अनिश्चित और अस्थिर व्यापार नीतियों को देखते हुए, नीरज लुणावत ने यह भी कहा कि भारतीय निर्यातकों के लिए अब यह आवश्यक हो गया है कि वे अपनी व्यापारिक दिशा को विविध और संतुलित बनाएं।

Comment List