भाई की शादी का दिन बना यादगार: बहन रेखा चौधरी ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

11अप्रैल को शुरू की थी चढ़ाई

भाई की शादी का दिन बना यादगार: बहन रेखा चौधरी ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा

परिजन और ग्रामीण कर रहे लौटने का इंतजार

 नरैना। साली कस्बे की बेटी रेखा चौधरी पुत्री उमराव सिंह ने फिर एक बार गांव का नाम रोशन किया है। रेखा चौधरी ने 11 अप्रैल को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई शुरू की थी और आज अलसुबह 2.30 बजे रेखा ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर तिरंगा लहराया। रेखा ने अपने पिता उमराव सिंह को बताया कि माउंट एवरेस्ट चोटी 8448.86 मीटर ऊंची है। उल्लेखनीय है कि रेखा चौधरी जयपुर में एलबीएस कॉलेज में अध्ययनरत है। रेखा चौधरी के पिता उमराव सिंह बीएसएफ में हजारीबाग झारखंड में एएसआई के पद पर तैनात हैं। बड़ी बहन कमलेश दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल व छोटा भाई अजीत सिंह नागपुर में रेलवे विभाग में कार्यरत है। सबसे छोटा भाई दिलबाग सिंह अजमेर कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है। मां मीरा देवी गृहणी है और अनपढ़ है। माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के बाद अब परिजन और गांव वाले रेखा चौधरी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं। साली गांव लौटने के बाद रेखा चौधरी का भव्य स्वागत किया जाएगा। दादू पीठाधीश्वर गोपालदास महाराज, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, सीएम सलाहकार एवं दूदू विधायक बाबूलाल नागर, जयपुर जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा, दूदू प्रधान रवि चौधरी, दूदू सरपंच संघ अध्यक्ष भंवरी देवी भाकर, मौजमाबाद सरपंच संघ अध्यक्ष शिवजी खुरडिया, साली सरपंच रामराज चौधरी, नरैना सरपंच धन्नालाल जाट ने रेखा चौधरी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

भाई की शादी का दिन बना यादगार
रेखा चौधरी के बड़े भाई अजीत सिंह की शनिवार को शादी है। भाई की बारात गांव से परबतसर के लिए रवाना हो गई। रेखा चौधरी 11 अप्रैल को माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए गई थी, लेकिन सात दिन तबीयत खराब होने के बाद रेखा को ज्यादा समय लग गया। अगर रेखा का स्वास्थ्य सही होता तो वह सात दिन पहले ही अपने गांव लौट जाती और भाई की शादी में शरीक होती। रेखा की मां मीरा देवी ने अपनी बेटी रेखा चौधरी के शादी में नहीं होने पर आंसू पोछते हुए कहा कि मेरी बेटी रेखा ने आज माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहराया है बहुत गर्व की बात है। लेकिन आज रेखा के भाई की शादी है और वह शादी में नहीं है। आज का दिन यादगार रहेगा रेखा ने भाई की शादी दिन आज माउंट एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा लहरा कर साली गांव ही नहीं पूरे देश का मान बढ़ाया है। रेखा चौधरी के भाई अजीत सिंह के विवाह पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने देर रात्रि 11.00 बजे साली गांव पहुंचकर दूल्हे अजीत सिंह को आशीर्वाद दिया। बेनीवाल ने परिजनों से मुलाकात की और बेटी रेखा की इस बड़ी उपलब्धि पर परिजनों को बधाई दी है।   

Post Comment

Comment List

Latest News

घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित, एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
घने कोहरे और खराब दृश्यता से दिल्ली, चंडीगढ़ व पटना समेत कई हवाई अड्डों पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। एयर...
कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी की 119वीं जयंती मनाई, कार्यालयों में आयोजित किए गए कार्यक्रम
ईडी ने अंतरराष्ट्रीय तस्कर हकीमजादा के आतंकवाद नेटवर्क का​ किया खुलासा, आरोपपत्र दायर
मांगरोल में रिश्तों का खून : पारिवारिक कलह में बेटे ने बाप को धारदार हथियार से वार का मार डाला, दोनों के बीच लम्बे समय से चल रहा था विवाद
काम और जीवन के संतुलन की नई जरूरत
एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ किसानों की महापंचायत, फैक्ट्री हटने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान
दिल्ली प्रदूषण संकट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, प्रियंका गांधी वाड्रा करेंगी शुरूआत