खोले के हनुमान मंदिर में सियाराम महाराज का 25वां पाटोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरू
सियाराम का औषधि द्रव्यों, सरयू, समेत तीर्थों के जल से किया अभिषेक
खोले के हनुमान मंदिर में शिखर पर स्थित सियाराम महाराज का 25वां पाटोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण व संत-महंतो की मौजूदगी में धूमधाम से शुरू हुआ।
जयपुर। खोले के हनुमान मंदिर में शिखर पर स्थित सियाराम महाराज का 25वां पाटोत्सव वैदिक मंत्रोच्चारण व संत-महंतो की मौजूदगी में धूमधाम से शुरू हुआ। नरवर आश्रम सेवा समिति खोले के हनुमान प्रन्यास के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा एवं महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि सुबह 6 बजे से सियाराम महाराज का 108 औषधि द्रव्यों, सरयू, गंगोत्री समेत तीर्थों के जल से अभिषेक किया गया।
मनमोहक शृंगार कर नवीन वस्त्र धारण कराने के बाद विशेष भोग अर्पित किए गए। जयपुर व बाहर के अनेक मंदिरों से आए संत-महंत आए। सुंदर काण्ड का पाठ हुआ। इसी तरह 2 जून से लेकर 12 जून तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें भक्त बड़ी संख्या में मौजूद रहकर सियारामजी महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे। सात जून को छठी उत्सव, नौ जून को गंगामाता का वृहद पाटोत्सव, धार्मिक मंडल भजन, बधाईगान की प्रस्तुतियों से आनंद रस की धार बहेगी। खोले के हनुमान मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन पं. राधेलाल चौबेजी की प्रेरणा से मंदिर में देश के विभिन्न राज्यों से दर्शनार्थी आकर दर्शन करते है। पाटोत्सव कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी और सुरेन्द्र पारीक सहित अन्य गणमान्यों ने भी सियाराम महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पाटोत्सव 12 जून को सम्पन्न होगा।

Comment List