4.24 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को मुम्बई से किया गिरफ्तार, वारदात के बाद लगातार अपना ठिकाना बदलता था आरोपी
मामले की जांच जारी
थाना बिन्दायका पुलिस ने व्यापारिक ठगी के एक मामले में गुजरात निवासी आरोपी चिराग बाबूलाल शाह को मुम्बई, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
जयपुर। थाना बिन्दायका पुलिस ने व्यापारिक ठगी के एक मामले में गुजरात निवासी आरोपी चिराग बाबूलाल शाह को मुम्बई, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी देवरिया जितु गौरधन भाई के साथ मिलकर दिसंबर 2023 में परिवादी विकास शर्मा से 4 लाख 24 हजार 800 रुपए की ठगी की थी। आरोपी ने खुद को 'श्री सालासर ट्रेडर्स' फर्म का मालिक बताकर फर्जी दस्तावेज और ई-वे बिल भेजे और माल सप्लाई के बहाने पैसे अपने खाते में डलवा लिए, लेकिन प्लास्टिक का कच्चा माल कभी नहीं भेजा।
एफआईआर थाना बिन्दायका में 16 दिसंबर 2023 को दर्ज की गई थी। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार (IPS) के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। टीम ने गुजरात के विभिन्न शहरों में तलाश के बाद तकनीकी सहायता से आरोपी को मुम्बई के भाईंदर क्षेत्र से डिटेन कर गिरफ्तार किया।
आरोपी वारदात के बाद लगातार अपना ठिकाना और मोबाइल नंबर बदलता रहा। वहीं उसके साथी जितु गौरधन भाई को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। आरोपीगण ने दोनों फर्मों के असली मालिकों के बीच संपर्क नहीं होने दिया और ठगी की योजना को अंजाम दिया। मामले की जांच जारी है।

Comment List