जयपुर पुलिस ने घरों से पानी की मोटर चुराने वाले शातिर चोर को दबोचा
लालकोठी थाना पुलिस ने एक नशे के आदी युवक को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) और सहायक पुलिस आयुक्त नारायण बाजिया के निर्देशन में थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई सुरजमल, कांस्टेबल दयाराम, विक्रम और पूनम शामिल थे।
जयपुर। जयपुर (पूर्व) की डीसीपी तेजस्वनी गौतम (IPS) ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लालकोठी थाना पुलिस ने घरों में लगी पानी की मोटर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (RPS) और सहायक पुलिस आयुक्त नारायण बाजिया के निर्देशन में थानाधिकारी बन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें एएसआई सुरजमल, कांस्टेबल दयाराम, विक्रम और पूनम शामिल थे।
घटना का खुलासा:
परिवादी इस्लामूद्दीन उर्फ पप्पू निवासी मोती डूंगरी रोड जयपुर ने रिपोर्ट दी कि 11 जुलाई की रात उसके मकान की पानी की मोटर चोरी हो गई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी मोहम्मद शहजाद (उम्र 20) निवासी घाटगेट, रामगंज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर एक पानी की मोटर बरामद की गई, जबकि दूसरी मोटर धारा 106 बीएनएसएस के तहत ज़ब्त की गई है। आरोपी नशे की लत पूरी करने के लिए ऐसी चोरियां करता था। उससे अन्य चोरी के मामलों की जांच भी जारी है।

Comment List