जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फरार होने की साजिश नाकाम, 15 गिरफ्तार

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए

जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फरार होने की साजिश नाकाम, 15 गिरफ्तार

बाद में पुलिस थाना जालूपुरा ने रफीक और भंवरलाल को तथा एयरपोर्ट थाना ने अंकीत और करण गुप्ता को पकड़ लिया।

जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में केंद्रीय कारागृह के बंदियों की फरारी की योजना को नाकाम कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 24 मई को सूचना मिली थी कि कुछ बंदी एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार के बहाने भागने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। पता चला कि केंद्रीय कारागृह से चार बंदी – रफीक उर्फ बकरी, भंवरलाल, अंकीत बंसल, और करण गुप्ता – उपचार के लिए अस्पताल लाए गए थे और वहां से भाग निकले। तलाशी के दौरान अस्पताल परिसर और ओपीडी क्षेत्र को खंगाला गया, लेकिन वे नहीं मिले। बाद में पुलिस थाना जालूपुरा ने रफीक और भंवरलाल को तथा एयरपोर्ट थाना ने अंकीत और करण गुप्ता को पकड़ लिया।

जांच में पता चला कि बंदी आनंदीलाल उर्फ नंदलाल और एक अन्य बंदी ने रफीक व भंवरलाल को एसएमएस अस्पताल रैफर कराने में मदद की थी। इसके बदले आरोपी आलिम खान ने बीस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पांच पुलिसकर्मी और चार बंदियों के परिजन शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आनंदीलाल (26 वर्ष), निवासी जमवारामगढ़, वर्तमान में केंद्रीय कारागृह बंदी है, और आलिम खान (36 वर्ष), निवासी न्यू संजय नगर, कच्ची बस्ती जयपुर, शामिल हैं। इस मामले की जांच थानाधिकारी बन्नालाल (SI, लालकोठी) के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह