जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : फरार होने की साजिश नाकाम, 15 गिरफ्तार
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए
बाद में पुलिस थाना जालूपुरा ने रफीक और भंवरलाल को तथा एयरपोर्ट थाना ने अंकीत और करण गुप्ता को पकड़ लिया।
जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई में केंद्रीय कारागृह के बंदियों की फरारी की योजना को नाकाम कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि 24 मई को सूचना मिली थी कि कुछ बंदी एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार के बहाने भागने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर थानाधिकारी एसएमएस अस्पताल पहुंचे। पता चला कि केंद्रीय कारागृह से चार बंदी – रफीक उर्फ बकरी, भंवरलाल, अंकीत बंसल, और करण गुप्ता – उपचार के लिए अस्पताल लाए गए थे और वहां से भाग निकले। तलाशी के दौरान अस्पताल परिसर और ओपीडी क्षेत्र को खंगाला गया, लेकिन वे नहीं मिले। बाद में पुलिस थाना जालूपुरा ने रफीक और भंवरलाल को तथा एयरपोर्ट थाना ने अंकीत और करण गुप्ता को पकड़ लिया।
जांच में पता चला कि बंदी आनंदीलाल उर्फ नंदलाल और एक अन्य बंदी ने रफीक व भंवरलाल को एसएमएस अस्पताल रैफर कराने में मदद की थी। इसके बदले आरोपी आलिम खान ने बीस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में अब तक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें पांच पुलिसकर्मी और चार बंदियों के परिजन शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में आनंदीलाल (26 वर्ष), निवासी जमवारामगढ़, वर्तमान में केंद्रीय कारागृह बंदी है, और आलिम खान (36 वर्ष), निवासी न्यू संजय नगर, कच्ची बस्ती जयपुर, शामिल हैं। इस मामले की जांच थानाधिकारी बन्नालाल (SI, लालकोठी) के नेतृत्व में की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।

Comment List