Jaipur Road Accident : ट्रक से हुए मौत के तांडव के बाद जागा निगम ग्रेटर, अतिक्रमणों पर कार्रवाई
दहशत के माहौल के बीच दूसरे दिन खामोश रहा बाजार
हरमाड़ा क्षेत्र में ट्रक से हुए मौत के तांडव के बाद नगर निगम गे्रटर मंगलवार को अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा एवं उपायुक्त मुरलीपुरा जोन के नेतृत्व में टीम ने 200 फीट बाईपास से लोहा मण्डी तक तथा हर्ष होटल से 5 नंबर पुलिया, मुख्य दिल्ली बाईपास न्यू लोहा मण्डी तिराहे से पेट्रोल पम्प तक रोड के दोनों तरफ, न्यू लोहा मण्डी तिराहे से 5 नंबर पुलिया तक एवं दादी का फाटक तक सघन अभियान चलाकर अस्थाई अ्क्रिरमणों को हटाकर रास्ते को साफ कराया।
जयपुर। हरमाड़ा क्षेत्र में ट्रक से हुए मौत के तांडव के बाद नगर निगम गे्रटर मंगलवार को अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई की। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार शर्मा एवं उपायुक्त मुरलीपुरा जोन के नेतृत्व में टीम ने 200 फीट बाईपास से लोहा मण्डी तक तथा हर्ष होटल से 5 नंबर पुलिया, मुख्य दिल्ली बाईपास न्यू लोहा मण्डी तिराहे से पेट्रोल पम्प तक रोड के दोनों तरफ, न्यू लोहा मण्डी तिराहे से 5 नंबर पुलिया तक एवं दादी का फाटक तक सघन अभियान चलाकर अस्थाई अ्क्रिरमणों को हटाकर रास्ते को साफ कराया। मार्ग पर अतिक्रमणं होने और ट्रक चालक के किए तांडव से वहां से गुजरने वाले वाहन चालक भी चपेट में आ गए थे। अस्थाई अतिक्रमणों से होने पर लोगों को घटना के समय बचने का भी समय नहीं मिल पाया और लोग हताहत होते रहे। हालांकि निगम अधिकारियों ने दावा किया कि कार्रवाई के दौरान 300 से अधिक स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। कार्रवाई के दौरान 10 हजार रूपए का कैरिंग चार्ज वसूल करने के साथ ही चार केन्टर सामान जब्त किया गया।
शहर के प्रमुख रोड अतिक्रमणों की जद में
शहर में प्रमुख मार्गो से लेकर छोटे बड़े रोडों पर थडी ठेलों के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है। इससे रोड पर चलने वाले वाहन चालकों को निर्धारित रोड पर आधा भी स्थान चलने को नहीं मिल पाता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। यह हालात तो राजधानी जयपुर के है जहां नगर निगम जयपुर ग्रेटर, हैरिटेज के अलावा जेडीए को अतिक्रमणों पर कार्रवाई करने के लिए अलग से सतर्कता शाखा काम कर रही है।
दहशत के माहौल के बीच दूसरे दिन खामोश रहा बाजार, वाहनों की रफ्तार शुरू
हरमाड़ा इलाके की लोहामंडी रोड पर सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे के बाद मंगलवार को भी पूरे क्षेत्र में दहशत और खौफ का माहौल नजर आया। हादसे के अगले दिन वाहनों की आवाजाही पहले की तरह शुरू हो गई लेकिन बाजार में मौजूद लोगों के जहन और बातों में हादसे की गूंज गूजंती रही। व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर बैठे आपस में उस भयानक मंजर की चर्चा कर रहे थे। कई दुकानदारों ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर यह समझने की कोशिश की कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ। सोमवार को हुए हादसे के बाद प्रशासन ने लोहामंडी रोड की बिजली आपूर्ति अस्थाई रूप से बंद कर दी थी। बाजार में चर्चा का माहौल था लेकिन सामान्य कारोबारी गतिविधियां लगभग ठप रहीं।इसी बीच नगर निगम की टीम ने भी मंगलवार को मौके पर पहुंचकर लोहामंडी रोड से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया।
13 की हुई पहचान: पुलिस ने बताया कि सोमवार को हुए इस भीषण हादसे में अब तक कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जानकारी में 14 मृतकों की सूची सामने आई थी लेकिन जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि एक घायल व्यक्ति किसी अन्य हादसे में घायल हुआ था जिसका इस घटना से कोई संबंध नहीं था।सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। अंतिम रूप से पहचान की गई शव में गुजरात के बनासकांठा निवासी गीता बेन जगदीश भाई लुहार (35) शामिल हैं। सभी 13 शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
निगम ने बाजारों से हटाए अस्थायी अतिक्रमण, 12 ट्रक सामान जब्त
शहर के प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं फुटपाथों पर अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर निगम जयपुर हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दर्जन भर ट्रकों में सामान जब्त किया। उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि सतर्कता दस्ते ने जौहरी बाजार, बापू बाजार, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार और सोडाला में फुटपाथों तथा सड़क किनारे अस्थायी अतिक्रमणों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 65 स्थानों से अतिक्रमण हटाकर 12 ट्रक सामान जब्त किया और मौके पर ही 16 हजार रुपए का चालान जारी किया।
जिला कलक्टर ने गठित की कमेटी
हरमाड़ा में ट्रक दुर्घटना के चलते 14 लोगों की हुई मौत की घटना की जांच के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण के अलावा एडिशनल डीसीपी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, एसई सार्वजनिक निर्माण विभाग, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक एवं उपखंड अधिकारी रामपुरा डाबड़ी को शामिल किया है यह कमेटी हरमाड़ा में हुई दुर्घटना की जांच करने के साथ ही दुर्घटनाओं में रोकथाम के लिए अपने सुझाव देगी कि भविष्य में दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाई जा सके। यह कमेटी को पांच कार्य दिवस में अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपेगी।

Comment List