ओवरलोड कार्रवाई में जयपुर आरटीओ प्रदेश में शीर्ष पर, पहली तिमाही में रिकॉर्ड 14.75 करोड़ की सीएफ
अवधि में प्रदेशभर में कुल 10,900 ओवरलोड चालान किए गए
जयपुर आरटीओ प्रथम ने वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में ओवरलोड के मामलों में पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है।
जयपुर । जयपुर आरटीओ प्रथम ने वर्ष 2025 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में ओवरलोड के मामलों में पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया है। जयपुर आरटीओ प्रथम राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस अवधि में प्रदेशभर में कुल 10,900 ओवरलोड चालान किए गए, जिनमें से अकेले 2,961 चालान जयपुर आरटीओ प्रथम की टीमों द्वारा बनाए गए।
खास बात यह रही कि क्षेत्र में न तो माइनिंग है और न ही ओवरलोडिंग की विशेष संभावना, इसके बावजूद 28% चालान यहीं से हुए। सीएफ वसूली में भी विभाग ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आरटीओ प्रथम ने 14.75 करोड़ रुपये की राशि वसूलते हुए इतिहास रच दिया, जो पिछले वर्ष की 6 करोड़ की तुलना में करीब 140% अधिक है। यह अब तक की सबसे बड़ी तिमाही सीएफ है।

Comment List