प्रदेश में तापमान में गिरावट की संभावना
लू का प्रकोप सुबह नौ बजे से देर शाम बना रहा
प्रदेश में गर्मी और लू का प्रकोप सुबह नौ बजे से देर शाम बना रहा। तेज गर्मी और लू के चलते लोगों से आबाद रहने वाले बाजार, चौक-चौराहे सूने हो गए।
जयपुर। प्रदेश में गर्मी और लू का प्रकोप सुबह नौ बजे से देर शाम बना रहा। तेज गर्मी और लू के चलते लोगों से आबाद रहने वाले बाजार, चौक-चौराहे सूने हो गए। प्रदेश में टोंक, अलवर, कोटा, फलौदी, बीकानेर, नागौर, बूंदी, अंता, जालौर, सवाईमाधोपुर, पिलानी, चूरू, गंगानगर, धौलपुर और करौली में तेज लू चलने से हालत खराब हैं। सबसे अधिक दिन का तापमान पिलानी और धौलपुर में 47.7 डिग्री दर्ज हुआ। जयपुर में दिन का तापमान 44.4 और रात का 33.1 डिग्री रहा।
तापमान में गिरावट की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है और हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के उत्तरी भागों में आंशिक बादल छाए रहने व कहीं-कहीं पर धूलभरी आंधी चलने का अनुमान है। हालांकि कुछेक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जोधपुर व बीकानेर संभाग के जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान दिनभर तेज धूलभरी, गर्म व शुष्क हवा चलेगी।
Comment List