यूजर चार्ज के विरोध में जयपुर व्यापार संघ का अनिश्चितकालीन बंद, आम उपभोक्ता पर महंगाई की मार
आने वाले समय में सारा व्यापार मंडी यार्ड से बाहर चला जाएगा
राजस्थान सरकार द्वारा मंडियों और उप-मंडियों में बिकने वाली दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री पर 0.50% की दर से यूजर चार्ज लगाने का विरोध किया जा रहा है।
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा मंडियों और उप-मंडियों में बिकने वाली दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री पर 0.50% की दर से यूजर चार्ज लगाने का विरोध किया जा रहा है। इस फैसले के खिलाफ, सकल व्यापारिक समाज राजधानी मंडी, कुकर खेडा मंडी में धरना-प्रदर्शन कर रहा है। संघ के अध्यक्ष राम चरण नाटाणी और महासचिव अविनाश जैन ने बताया कि व्यापारिक समाज ने 14 अगस्त, 2025 से अनिश्चित काल के लिए व्यापार बंद करने का निर्णय लिया है।
खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, जयपुर, के अनुसार सरकार के इस फैसले से पूरे राजस्थान का व्यापारिक समाज आहत हुआ है। उनका कहना है कि इस कदम से आने वाले समय में सारा व्यापार मंडी यार्ड से बाहर चला जाएगा। इस निर्णय से आम उपभोक्ता भी प्रभावित होगा और सभी खाद्य सामग्री महंगी हो जाएगी। व्यापार संघ ने यह भी कहा कि जहां केंद्र सरकार खाद्य सामग्री पर जीएसटी कम करने पर विचार कर रही है, वहीं राज्य सरकार यूजर चार्ज के रूप में टैक्स लगा रही है, जिससे किसान, उपभोक्ता और व्यापारी समाज सभी को नुकसान हो रहा है। राजधानी कृषि उपज मंडी के बाहर व्यापार धरने पर बैठे हैं। विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ मंडी का मैन गेट बंद कर धरने पर बैठे हैं।

Comment List