जीव दया अभियान का हुआ शुभारंभ, भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव वर्ष में 2624 परिण्डे लगाने का रखा लक्ष्य
पक्षियों को चुग्गा भी डाला गया
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के सांगानेर जोन एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर के संयुक्त तत्वावधान में कंवर के बाग में विशाल गौ-सेवा, पक्षी-परिंडा एवं चुग्गा कार्यक्रम संपन्न हुआ
जयपुर। राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के सांगानेर जोन एवं श्री महावीर नवयुवक मंडल चित्रकूट कॉलोनी सांगानेर के संयुक्त तत्वावधान में कंवर के बाग में विशाल गौ-सेवा, पक्षी -परिंडा एवं चुग्गा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर बडी संख्या में उपस्थित जैन बन्धुओं ने परिण्डे लगाने के साथ गौ सेवा के अन्तर्गत गायों को हरा चारा खिलाया। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सोगानी, मंत्री मनीष पाटनी एवं कोषाध्यक्ष प्रदीप वैद ने बताया कि इस मौके पर गर्मी के मौसम में पंछियों के लिए 101 परिंडे लगाए गए। गायों को रोटी, गुड एवं हरा चारा खिलाया गया। वृषभ राज को गुड रोटी खिलाई गई। पक्षियों को चुग्गा भी डाला गया। साथ ही पक्षियों के लिए 101 चुग्गा ट्रे भी लगाई गई । इससे पूर्व समाजसेवी दीपक - संगीता बोहरा एवं अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
साथ ही इस मौके पर
मुख्य अतिथि प्रदीप बाकलीवाल (संवारिया वाले) एवं विशिष्ट अतिथि भरत पांड्या थे। आयोजन में राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री - विनोद जैन कोटखावदा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोधा, सांगानेर संभाग के अध्यक्ष चेतन जैन निमोडिया, महामंत्री एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन, राजस्थान जैन सभा जयपुर के कार्यकारिणी सदस्य मनीष सोगानी सम्माननीय अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल बोहरा काशीपुरा वाले ने स्वागत उदबोधन दिया। राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री ने अपने उदबोधन में राजस्थान जैन युवा महासभा के तत्वावधान में 15 दिवसीय जीव दया अभियान के शुभारंभ की घोषणा करते हुए भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव वर्ष के दौरान पंछियों के लिए अपने अधीनस्थ जयपुर जिला शाखा, 5 सम्भाग, 15 जोनो के माध्यम से 2624 परिण्डे जयपुर महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाने की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में अपने परिजनों को खोने वाले परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए एवं मृत आत्माओं की शांति के लिए विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप करने के पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया ।

Comment List