ऐश्वर्या वैध रघुनाथन के सुरों के साथ JLF का शुभारंभ, मॉर्निंग म्यूजिक की शास्त्रीय प्रस्तुति ने साहित्य प्रेमियों को किया मंत्रमुग्ध
दर्शकों ने प्रस्तुति का आनंद लिया
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत मॉर्निंग म्यूजिक सत्र में शास्त्रीय गायिका ऐश्वर्या वैध रघुनाथन की भावपूर्ण प्रस्तुति से हुई। उनकी शास्त्रीय गायकी ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। फेस्टिवल में फ्रंट लॉन, बैठक, चारबाग व सूर्यमहल सहित पांच वैन्यू पर विविध साहित्यिक सत्र आयोजित हो रहे हैं।
जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) का आगाज़ इस वर्ष मॉर्निंग म्यूजिक सत्र में शास्त्रीय गायिका ऐश्वर्या वैध रघुनाथन की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ। सुरों की शुद्धता और रागों की आत्मीयता से सजी यह प्रस्तुति साहित्य और संगीत प्रेमियों के लिए विशेष आकर्षण रही।
सुबह के शांत वातावरण में ऐश्वर्या वैध रघुनाथन की शास्त्रीय गायकी ने श्रोताओं को भारतीय संगीत की समृद्ध परंपरा से जोड़ा। बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने न केवल इस प्रस्तुति का आनंद लिया, बल्कि तालियों के साथ कलाकार का उत्साहवर्धन भी किया।
फेस्टिवल परिसर में दर्शकों की सुविधा और विविध सत्रों के आयोजन के लिए फ्रंट लॉन, बैठक, चारबाग, सूर्यमहल सहित कुल पांच वैन्यू बनाए गए हैं। विभिन्न मंचों पर साहित्य, कला और विचारों का संगम पूरे उत्साह के साथ देखने को मिल रहा है।

Comment List