आज पत्रकारिता जोखिम और चुनौती भरा काम: त्रिभुवन

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में संगोष्ठी आयोजित हुई

आज पत्रकारिता जोखिम और चुनौती भरा काम: त्रिभुवन

आजादी के आंदोलन में पत्रकारों ने अपना बहुत कुछ खोकर भी दायित्व निभाया। आज भी इसकी उतनी ही आवश्यकता है।

जयपुर।  वरिष्ठ पत्रकार और कवि त्रिभुवन ने कहा कि पत्रकारिता चुनौती भरा और जोखिम भरा काम है। वे यहां गत दिवस वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार और प्रगतिशील लेखक संघ राजस्थान के महासचिव रहे ईश मधु तलवार के जन्म दिवस पर पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में पत्रकारों ने अपना बहुत कुछ खोकर भी दायित्व निभाया। आज भी इसकी उतनी ही आवश्यकता है। पत्रकारिता हमें दायित्व बोध के साथ एक शक्ति देता है। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ व्यंग्यकार और राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष फारूक आफ रीदी ने कहा कि देश इस समय एक संक्रमण काल से गुजर रहा है। इसमें मीडिया की विश्वसनीयता को बचाने की जरूरत है।

वरिष्ठ कवि प्रेमचन्द गांधी और स्वर्गीय तलवार के सुपुत्र डॉ. अनीश तलवार ने कहा बताया कि ईशमधु स्मृति शाकुंतलम सम्मान प्रारंभ किया जाएगा। पत्रकार सुनीता चतुर्वेदी ने संचालन किया। सवाई सिंह, पत्रकार रोशनलाल शर्मा, ऋषिकेश राजोरिया ने भी विचार व्यक्त किए।  

Post Comment

Comment List